indian-railway-made-new-record-of-transporting-more-passengers-than-joint-population-of-australia-and-newzeland-in-twenty-four-hours – News18 हिंदी
दरभंगा. भारतीय रेलवे ने अपने नाम एक अनोखा रिकार्ड दर्ज किया है. यात्रिओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 24 घंटे के भीतर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की आबादी से ज्यादा लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाकर अपने नाम एक नई उपलब्धि हासिल की है. हर साल भारतीय रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाकर घर जाने वालों को सुविधा प्रदान करता है.
विशेष ट्रेनों की शुरुआत
पूजा, दिवाली, छठ पर घर जाने वाली भीड़ के लिए 01 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 के बीच कुल 7,666 विशेष ट्रेन सेवाओं को चालू किया गया. अब तक 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक 4521 विशेष ट्रेनें चलाई गई, जिसमें 65 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान की गई है.
यात्री परिवहन का नया रिकार्ड
4 नवंबर 2024 को 120.72 लाख यात्रियों को ले जाया गया, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी अधिक है. इस दिन 180 लाख लोगों को उपनगरीय यातायात की सेवा प्रदान की गयी. यह चालू वर्ष के लिए एक दिन में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है.
विशेष ट्रेनों की संख्या
3 नवंबर को 207 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी.
4 नवंबर को 203 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी.
5 नवंबर को 171 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी.
आज 6 नवंबर को 164 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है जबकि कल 7 नवंबर को भी 164 ट्रेन चलाने की योजना है.
भारतीय रेलवे की उपलब्धियां
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का अभियान जारी रखा है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई पहल की है. भारतीय रेल की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है जो एक दिन में दो देशों की जनसंख्या के बराबर अपनी सेवा से भारतीय यात्रियों को पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ यात्रा करवाया है. भारतीय रेल के इस कीर्तिमान से अब यह गौरवशाली इतिहास बन चुका है. समय-समय पर भारतीय रेल अपनी सुविधाओं से यात्रिओं के लिए अनेक सेवाएं मुहैया करवाता रहा है.
Tags: Darbhanga news, Festival Special Trains, Indian Railway news, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 20:58 IST