Indian Railways: अमृत भारत स्टेशन योजना से बिहार के कई स्टेशनों का होगा पुनर्विकास,मिलेगी ये सुविधाएं
अभिनव कुमार/दरभंगा.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के कई स्टेशनों की सूरत बदलेगी. इसमें दरभंगा सहित बिहार के कई बड़े स्टेशन शामिल हैं. रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि पूरे देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.गौरतलब है कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहाहै. देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के 13, धनबाद के मंडल के 15, सोनपुर मंडल के 10, समस्तीपुर मंडल के 12 एवं पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के 07 सहित कुल 57 स्टेरशन का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास का शिलान्यांस किया जाना है. इसमेंसमस्तीपुर मंडल-समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेेशन का 340 करोड़ रुपए, सीतामढ़ी स्टेशन का 242 करोड़ रुपए, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का 205 करोड़ रुपए, सगौली स्टेशन का 23.3 करोड़ रुपए, नरकटियागंज स्टेशन का 29.3 करोड़ रुपए, सहरसा स्टेशन का 41 करोड़ रुपए, समस्तीपुर स्टेशन का 24.1 करोड़ रुपए, सलौना स्टेशन का 22.3 करोड़ रूपए, बनमनखी स्टेशन का 21.5 करोड़ रूपए, मधुबनी स्टेशन का 20 करोड़ रुपए, सकरी स्टेशन का 18.9 करोड़ रुपए तथा जयनगर स्टेशन का 17.5 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है.
मिलेगी यह सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कॉनकोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं.स्टेशनों का ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकास,शहर के दोनों तरफ प्रवेश/निकास द्वार,स्टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास,अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान,यात्री आवागमन के लिएसुगम व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से डिज़ाइन किए गए साइनेज बोर्ड,रेलवे भूमि एवं परिसंपत्तियों का समुचित सदुपयोग का प्रावधान,स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सौंदर्यीकरण आदि से जुड़े आवश्यक विकास कार्य किएजाएंगे.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga new, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 18:32 IST