Indian Railways: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिल्ली से भागलपुर के लिये चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यहां मिलेगी सारी डिटेल


पटनाः देश भर में त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही से ट्रेनों में भारी भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में लोगों की राहत देने के लिये भारतीय रेलवे ने डीडीयू-पटना के रास्ते दिल्ली से जयनगर और भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दीपावली और छठ पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पटना के रास्ते दिल्ली से जयनगर और भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन. इसके साथ ही उधना-जयनगर और पुणे-दानापुर के बीच एक-एक फेरे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. नीचे देखें डिटेल…

1. गाड़ी संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल- डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते दिल्ली और जयनगर के बीच गाड़ी संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच होंगे. गाड़ी सं. 04034 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 और 05 नवंबर, 2024 को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04033 जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 01, 04 और 07 नवम्बर, 2024 को जयनगर से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंः दीवाली पर यूपी पुलिस का रिटर्न गिफ्ट, मिलते ही लोग बोले- थैंक्यू, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!

2. गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल- डीडीयू, पटना, किउल, जमालपुर के रास्ते नई दिल्ली और भागलपुर के बीच गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के 15 कोच होंगे. गाड़ी सं. 04036 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 और 05 नवंबर, 2024 को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04035 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 31 अक्टूबर, 03 और 06 नवंबर, 2024 को भागलपुर से 13.00 बजे खुलकर 18.35 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल- डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते उधना से जयनगर और वापसी में जयनगर से उज्जैन के बीच गाड़ी संख्या 09039/09094 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 06 और स्लीपर के 07 कोच होंगे. जो सभी अनारक्षित कोच रहेंगे. गाड़ी सं. 09039 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल उधना से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.15 बजे खुलकर मंगलवार को 23.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 07.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 30 अक्टूबर, 2024 बुधवार को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर 17.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी.

4. गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल- जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू के रास्ते पुणे और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 01419 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.50 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01420 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 29 अक्टूबर, 2024 को दानापुर से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.55 बजे पुणे पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Bihar news today, Festival Special Trains



Source link

x