Indian Railways, Festival Special Train, Special Train for Bihar, Special Train for Chhapra, Seats vacant in which train, Diwali Chhath Special Train भारतीय रेलवे, फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन, बिहार के लिए स्‍पेशल ट्रेन, छपरा के लिए स्‍पेशल ट्रेन, किस ट्रेन में सीट खाली, दिवाली छठ स्‍पेशल ट्रेन


नई दिल्‍ली. दिवाली और छठ पूजा के लिए तमाम लोगों घर जाने का मन बना चुके हैं लेकिन अब उन्‍हें ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. भारतीय रेलवे ने ऐसे लोगों की सुविधा के लिए उन ट्रेनों की लिस्‍ट जारी की है, जिनमें अभी तक सीटें खाली हैं. इनमें गोरखपुर, छपरा, मऊ, बलिया लखनऊ समेत कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. इससे पहले एक और लिस्‍ट जारी की गयी थी, यह दूसरी लिस्‍ट है.

रेलवे ने यह आंकड़ा मंगलवार तक का जारी किया है. यानी यात्री अपने गंतव्‍य की ट्रेन देखकर तुंरत रिजर्वेशन करा सकता है और परिजनों के साथ फेस्टिवल मना सकते हैं. अगर यात्रियों को सीधी ट्रेन नहीं मिल रही है तो गांव के पास वाले स्‍टेशन तक ट्रेन से पहुंच सकते हैं, वहां से लोकल ट्रांसपोर्ट से घर पहुंचा जा सकता है.

ये हैं ट्रेनें

छपरा से 30 अक्टूबर को चलने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 94, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 434 उपलब्ध हैं.
गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 02 एवं शयनयान श्रेणी में 780 बर्थ उपलब्ध हैं.

गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 26 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 30 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 12, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 59, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 304 एवं शयनयान श्रेणी में 203 बर्थ उपलब्ध हैं.

. बलिया से 30 अक्टूबर को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 112 एवं शयनयान श्रेणी में 189 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 02 एवं शयनयान श्रेणी में 780 बर्थ उपलब्ध हैं.

. मऊ से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 75, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 477 एवं शयनयान श्रेणी में 376 बर्थ उपलब्ध है।

. गोरखपुर से 31 अक्टूबर को चलने वाली 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 37 बर्थ उपलब्ध है.

. गोरखपुर से 31 अक्टूबर को चलने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 70 बर्थ उपलब्ध है.

. गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 115 एवं शयनयान श्रेणी में 170 बर्थ उपलब्ध है.

. बनारस से 31 अक्टूबर को चलने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 351 एवं शयनयान श्रेणी में 517 बर्थ उपलब्ध है.

. लखनऊ से 31 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 394 सीट उपलब्ध हैं.

Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Indian Railway news



Source link

x