Indian Railways Train Route Diversion News Routes of many trains passing through Samastipur railway section were changed


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

समस्तीपुर मंडल रेलवे ने रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर 29 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.

समस्तीपुर रेलखंड के से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला गया रूट, कई ट्रेनें रद्द

प्रतीकात्मक तस्वीर 

समस्तीपुर. समस्तीपुर मंडल रेलवे ने रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर 29 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 06 मेमू, एक्सप्रेस ट्रेन व इंटरसिटी ट्रेनों का आंशिक समापन कर परिचालन किया जाना है. वहीं 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर वाया सीतामढ़ी होकर परिचालन किया जाएगा. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा एक ई रिलीज जारी कर दी गई है.

बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल के कपरपुरा-कांटी पिपरा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य होना है. इसके मद्देनजर 22 से 29 जनवरी तक इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इसमें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें, क्रमशः बरौनी से 27 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 19038 बरौनी बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी.

29 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट 
बता दें कि छह मेमो, एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेनों का आंशिक समापन एक दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदकर वाया सीतामढ़ी होगा. परिचालन तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली नरकटियागंज के रास्ते चलेगी. आनंद विहार से 27 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज सगौली-रक्सौल सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी. रक्सौल से 27 जनवरी को खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. भागलपुर से 27 जनवरी को खुलने वाली 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27. जनवरी को खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते जाएगी. कटिहार से 27 जनवरी को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी.

चांद्रा टर्मिनस से 27 जनवरी को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज सिकटा रक्सौल-सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर से 27 जनवरी को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा नरकटियागंज के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर से 27 जनवरी को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी. दिल्ली से 28 जनवरी को खुलने वाली 15706 दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज सिक्टा-रक्सौल सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी और हावड़ा से 28 जनवरी को खुलने वाली 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रक्सौल के रास्ते चलेगी.

homebusiness

समस्तीपुर रेलखंड के से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला गया रूट, कई ट्रेनें रद्द



Source link

x