Indian Students Wont Be Deported For Now From Canada, Immigration Minister Says Task Force Will Look Into Each Case – कनाडा से भारतीय छात्र फिलहाल नहीं होंगे डिपोर्ट, डिपोर्टेशन पर लगी अंतरिम रोक


कनाडा से भारतीय छात्र फिलहाल नहीं होंगे डिपोर्ट, डिपोर्टेशन पर लगी अंतरिम रोक

इस फैसले से कनाडा से डिपोर्टेशन का खतरा झेल रहे कई भारतीय छात्रों को कुछ राहत मिलेगी. (फाइल)

नई दिल्‍ली :

कनाडा से भारतीय छात्र फिलहाल जबरन भारत नहीं भेजे जाएंगे. कनाडा की सरकार ने फिलहाल के लिए डिपोर्टेशन पर अंतरिम रोक लगा दी है. अंतरराष्ट्रीय छात्रों को डिपोर्ट करने के मुद्दे पर कनाडा सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स एक-एक मामले का परीक्षण करेगी. जो छात्र इस जांच में सही पाए जाएंगे, उन्‍हें कनाडा में कुछ साल रुकने की इजाजत दी जाएगी. कनाडा के इमीग्रेशन मंत्री ने इसकी घोषणा की है. कनाडा सरकार के इस फैसले से डिपोर्टेशन का खतरा झेल रहे कई भारतीय छात्रों को राहत मिलेगी. 

यह भी पढ़ें



Source link

x