Indians are settled in every country know how many Indians are present in Pakistan


दुनियाभर में भारत को सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश माना जाता है. दुनिया के अधिकांश देशों में में आपको भारतीय लोग जरूर मिलेंगे. भारतीय नागरिक आज अमेरिका,यूरोप,आस्ट्रेलिया,कनाडा समेत एशियाई देशों में मौजूद हैं. हालांकि दुनिया में सिर्फ कुछ ही ऐसे देश हैं, जहां पर कोई भी भारतीय रहना नहीं पसंद करता है. आज हम आपको दुनियाभर के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आपको भारतीय लोग नहीं मिलेंगे. 

भारतीय नागरिक

बता दें कि विश्व के 195 देशों में से अधिकांश देशों में भारतीय नागरिक रहते हैं. कई देशों में तो भारतीय नागरिक नागरिकता भी ले चुके हैं. हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भारतीय भी नहीं बसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ऐसे कुल 5 देश हैं, जहां भारतीयों की जनसंख्या बिल्कुल जीरो है. हालांकि अगर वहां पर कोई भारतीय मौजूद है, तो वो राजनयिक, सरकारी कार्यों से या जेलों में बंद कैदी के तौर पर मौजूद है.

पाकिस्तान

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक भी भारतीय नागरिक नहीं रहते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों के कारण कोई भी भारतीय यहां नहीं बसता है. भारतीय नागरिक पाकिस्तान के नाम से ही दूरी बना लेते हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय सिर्फ राजनयिक अधिकारी और कैदी हैं.

सुरक्षा

ये सच है कि कोई भी भारतीय पाकिस्तान में रहना नहीं चाहता है. कुछ भारतीय जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत में आ गए थे और उनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है. वो नागरिक कभी-कभी अपने लोगों से मिलने पाकिस्तान चले जाते हैं. लेकिन पाकिस्तान के हालात सुरक्षा के मामले में बहुत खराब हैं. ये भी एक कारण है कि कोई नागरिक पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है.  

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब

भारत के लोग अधिकांश देशों में नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले में जाते हैं. लेकिन पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वहां पर आम इंसानों को खाने की दिक्कत है, रोजगार और अच्छी शिक्षा दूर की बात है. ये भी एक कारण है कि भारत समेत दुनिया के किसी भी देश के लोग पाकिस्तान में रहना पसंद नहीं करते हैं. 

आतंकवाद

पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद किसी से छिपा नहीं है. दुनियाभर के अधिकांश देश पाकिस्तान को सुरक्षित नहीं मानते हैं, ये भी एक प्रमुख कारण है कि दुनियाभर देशों के लोग पाकिस्तान में जाना नहीं चाहते हैं. आज भी पाकिस्तान में आतंकी हमले और बम विस्फोट की घटनाएं होना आम बात है.  

 ये भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी में हर साल आता है इतना पैसा, क्या सही में बैंको को भी कर्ज देता है ट्रस्ट?



Source link

x