India’s Retail Inflation Dips To Over 2-year Low Of 4.25% In May Shows Government Data
India’s Retail Inflation Data May 2023 : देश में महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है. पिछले महीने यानी मई में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.25 प्रतिशत पर रही, जो कि दो साल (अप्रैल, 2021 के बाद) का सबसे निचला स्तर है. अप्रैल, 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति 4.23 प्रतिशत पर थी. सरकारी आंकड़ों मे सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित मुद्रास्फीति दर 4.7 प्रतिशत रही थी. वहीं एक साल पहले मई, 2022 में खुदरा मुद्रास्फीति 7.04 प्रतिशत के स्तर पर थी.
इस तरह यह लगातार चौथा महीना है जब महंगाई दर में कमी आई है. इसके साथ ही यह लगातार तीसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर पर है.सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत उतार-चढ़ाव के साथ चार प्रतिशत पर रखने का दायित्व सौंपा हुआ है.
खाद्य एवं ईंधन उत्पादों की कीमतें नरम पड़ने से मई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 25 माह के निचले स्तर आ गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मई में घटकर 2.9% रही, जो अप्रैल में 3.84 प्रतिशत रही थी. खाद्य उत्पादों की सीपीआई इंडेक्स में हिस्सेदारी करीब आधी होती है
इसके अलावा ईंधन एवं प्रकाश सेगमेंट की मुद्रास्फीति भी 4.64 प्रतिशत पर आ गई, जबकि अप्रैल में यह 5.52 प्रतिशत रही थी.