Indore News: इसरो ने आरआरकैट के साथ किया करार, इंदौर की तकनीक से चांद पर जाएगा इंसान, जानें क्या होगा फायदा


इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने सफलता की एक और बड़ी छलांग लगाई है. अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation-ISRO) जिस तकनीक से इंसान को चांद पर भेजेगा, वह तकनीक इंदौर की होगी. दरअसल, इसरो ने इंदौर के राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT) के साथ करार किया है. इसके तहत आरआरकैट डेढ़ साल से दो साल के अंदर एडिटिव मैन्यूफेक्चरिंग पर आधारित तकनीक विकसित की जाएगी. इसरो इसी तकनीक का इस्तेमाल करेगा. कमाल की बात यह है कि इसरो अभी तक एक साल में 3 इंजन बना पाता था, लेकिन आरआरकैट के साथ करार के बाद अब यह संख्या 25 हो जाएगी.

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 08:24 IST



Source link

x