Indore News: चौपाटी में करने आए नाश्ता, यूपी में होनी थी स्पेशल डिलीवरी, तभी पहुंची पुलिस, फिर हुआ बड़ा खुलासा


इंदौर. मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों नाश्ता करने आए थे. पुलिस को इन बदमाशों की इनपुट मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पास महंगी कार भी थी. दोनों दूसरे राज्यों तक ड्रग्स सप्लाई करते थे. पुलिस ने 50 लाख रुपये मूल्य की एमडी ड्रग को बरामद किया है. आरोपियों को कब्जे से 506 ग्राम एमडी ड्रग पुलिस ने जब्त किया है.

पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर तक आरोपियों का मूवमेंट ट्रैक किया था. आरोपी राजस्थान से उत्तर प्रदेश और दिल्ली की तरफ ड्रग लेकर जा रहे थे. दोनों आरोपी सराफा चौपाटी में नाश्ता करने आए थे. यहीं से दोनों की गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल सराफा थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 18:29 IST



Source link

x