Industry in Jamui: ये है बिहार का औद्योगिक गांव, महिलाएं चला रही मसाला प्रोसेसिंग यूनिट


जमुई: कभी शिक्षा और रोजगार से दूर मटिया गांव, आज आत्मनिर्भरता और औद्योगिक विकास की मिसाल बन चुका है. जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाला यह गांव, जिसे अब “नेचर विलेज मटिया” के नाम से जाना जाता है, उन्होंने अपनी मेहनत और संकल्प से न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया है बल्कि आस-पास के गांवों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है. यहां की महिलाएं, जो कभी बीड़ी बनाने या सिर्फ घरेलू कामों तक सीमित थीं, अब रोजगार से जुड़कर गांव को औद्योगिक पहचान दिला रही हैं.

महिलाएं चला रही मसाला प्रोसेसिंग यूनिट
नेचर विलेज मटिया की महिलाएं आज गांव की अर्थव्यवस्था का मुख्य हिस्सा बन चुकी हैं. गांव में स्थापित मसाला प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए उन्हें रोजगार का अवसर मिला है. यह यूनिट लक्ष्मीपुर प्रखंड के पूर्व अंचलाधिकारी और नेचर विलेज मटिया के संस्थापक, निर्भय प्रताप सिंह की पहल पर शुरू की गई. इस यूनिट में बेहतरीन क्वालिटी का मसाला तैयार किया जाता है, जिसे पैक और लेबल कर बाजारों में बेचा जाता है. इससे महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है, बल्कि उन्हें अच्छी आय भी हो रही है.

आत्मनिर्भरता की दिशा में गांव की पहल
नेचर विलेज मटिया में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. पहले यहां की महिलाओं को बीड़ी बनाने से हटाकर हर्बल गुलाल के उत्पादन से जोड़ा गया था. इसके बाद मसाला उत्पादन की शुरुआत की गई. शुरुआत में हाथ से मसाला तैयार किया जाता था, लेकिन उसकी पैकेजिंग और क्वालिटी की वजह से मांग कम हो गई. इसी समस्या से निपटने के लिए मसाला प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई, जिसमें अब दर्जनों महिलाएं काम कर रही हैं. युवाओं को मसाला की मार्केटिंग और बिक्री के काम से जोड़ा गया है, जिससे गांव की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश
पूर्व अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने बताया कि गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह सभी कदम उठाए गए हैं. इस पहल से न केवल मटिया गांव बल्कि पूरे इलाके में विकास की एक नई राह खुल रही है. मसाला प्रोसेसिंग यूनिट से न सिर्फ महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, बल्कि यह गांव अब औद्योगिक गांव के रूप में भी पहचान बना रहा है.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18



Source link

x