Infosys To Hire 15,000 to 20,000 Freshers for Financial year 2025 know what is the plan


Infosys To Hire 20,000 Freshers: आईटी कंपनी में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इस सेक्टर की बड़ी कंपनी इंफोसिस जल्द ही 15 से 20 हजार पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति करेगी. ये भर्तियां फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए होंगी और खास बात ये है कि ये नौकरियां फ्रेशर्स के लिए हैं. यानी कॉलेज ग्रेजुएट इनके लिए अप्लाई कर सकेंगे.

इतने पदों पर हो सकती है भर्ती

इंफोसिस के सीएफओ जयेश संघराजका का कहना है कि ये कंपनी की ग्रोथ पर निर्भर करता है पर ऐसा अनुमान है कि इस साल कंपनी 15 से 20 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति करेगी. ऐसा होता है तो आईटी कंपनी में बड़े जॉब के सूखे से निजात मिल सकती है.

घटी थी हायरिंग

अगर पिछले साल से तुलना करें तो इंफोसिस ने काफी कम कैंडिडेट्स को नौकरी दी थी. फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी ने कवल 11,900 फ्रेशर्स को नौकरी पर रखा था. जबकि साल 2023 में ये संख्या 50,000 थी. इस हिसाब से देखें तो फ्रेशर्स की हायरिंग में 76 परसेंट की गिरावट आयी.

क्या कहना है कंपनी का

इस बारे में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का कहना है कि पिछले कई क्वार्टर में हमने तेजी से नियुक्तियां की हैं. हम कैंपस के अंदर और बाहर से फ्रेशर्स को काम पर रखते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस क्वार्टर में केवल 2000 लोगों की संख्या कम हुई है जो पिछली कई बार से काफी कम है.

उनके पास पहले से ही अधिकतम सीटें फुल हैं इसलिए ज्यादा लोगों की गुंजाइश नहीं है. हालांकि कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए नये लोगों की हायरिंग पर विचार किया जाएगा. उन्होंने ये भी जोड़ा कि आने वाले साल के लिए 15 से 20 हजार कैंडिडेट्स को हायर किया जा सकता है.

इस कंपनी ने बढ़ायी हायरिंग

इस बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में करीब 25,000 फ्रेशर्स को हायर करने की योजना बनाई है. इनमें से करीब 11 हजार को पहली तिमाही में हायर कर भी लिया गया है.

अगर तुलना की जाए तो इंफोसिस में जहां लगातर छटवीं तिमाही में 1908 लोग कम हुए हैं, वहीं टीसीएस ने 5454 कर्मचारी बढ़ाए हैं. हालांकि कंपनी का ओवरऑल हेड काउंट यहां भी कम ही हुआ है. हालांकि नेट प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी को करीब 7 परसेंट का फायदा हुआ है. इसी के साथ उम्मीद की जाती है कि इस फाइनेंशियल ईयर में हायरिंग बढ़ सकती है और ज्यादा कैंडिडे्टस को ये आईटी कंपनी नौकरी पर रख सकती है. कुछ समय में चीजें साफ हो जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: नीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तस्वीर कितनी हुई साफ? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x