Interesting Facts About US Presidents – US Presidents Trivia – अमेरिकी राष्ट्रपतियों का इतिहास और उनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
पिता-पुत्र बने राष्ट्रपति
जॉन एडम्स (John Adams) वर्ष 1797 से 1801 तक अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति रहे, जबकि उनके पुत्र जॉन क्विन्सी एडम्स (John Quincy Adams) वर्ष 1825 से 1829 तक अमेरिका के छठे राष्ट्रपति रहे…
पिता-पुत्र राष्ट्रपति की दूसरी जोड़ी
अमेरिका के राष्ट्रपतियों की सूची में पिता-पुत्र की दूसरी जोड़ी जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की है… जॉर्ज हरबर्ट वॉकर बुश (George Herbert Walker Bush) वर्ष 1989 से 1993 तक अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे, जबकि उनके पुत्र जॉर्ज वॉकर बुश (George Walker Bush) वर्ष 2001 से 2009 तक अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति रहे…
फ़िल्म अभिनेता से राष्ट्रपति
रोनाल्ड विल्सन रीगन (Ronald Wilson Reagan) फ़िल्म अभिनेता थे, जो राजनीति में आए, तथा वर्ष 1981 से 1989 तक अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रहे… उनके अलावा, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी फ़िल्मों में दिखाई दिए हैं.
क्यों दो बार गिने जाते हैं ग्रोवर क्लीवलैण्ड…?
अब कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति ज़्यादा से ज़्यादा दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति रह सकता है, और इसी वजह से दो कार्यकाल के बावजूद बराक ओबामा (Barack Obama) को 44वां राष्ट्रपति कहा जाता है, 44वां और 45वां नहीं. लेकिन एक अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे रहे हैं, जिनके दोनों कार्यकाल अलग-अलग गिने जाते हैं. अमेरिका के 22वें राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैण्ड (Grover Cleveland) को ही अमेरिका का 24वां राष्ट्रपति भी गिना जाता है, क्योंकि उनके दोनों कार्यकाल लगातार नहीं थे.
आठ राष्ट्रपतियों का निधन पद पर रहते हुआ
अमेरिका में इस वक्त जोसेफ़ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर (Joseph Robinette Biden Jr), यानी जो बाइडेन 46वें राष्ट्रपति हैं. 30 अप्रैल, 1789 में जॉर्ज वॉशिंगटन (George Washington) द्वारा पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक हुए सभी राष्ट्रपतियों में से आठ का निधन राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए हुआ. इन आठ में से चार की हत्या की गई, और चार का देहावसान प्राकृतिक कारणों से हुआ. हर अवसर पर उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई.
सबसे छोटा कार्यकाल
अमेरिका के नौवें राष्ट्रपति विलियम हेनरी हैरिसन (William Henry Harrison) की मृत्यु पद पर रहते हुए हुई थी, और उनका कार्यकाल सिर्फ 31 दिन का रहा, जो अमेरिकी इतिहास में किसी राष्ट्रपति का सबसे छोटा कार्यकाल है. 4 मार्च, 1841 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले विलियम हेनरी हैरिसन का देहांत 4 अप्रैल, 1841 को हो गया था.
सवा साल ही राष्ट्रपति रह सके ज़ैकरी टेलर
अमेरिका के 12वें राष्ट्रपति ज़ैकरी टेलर (Zachary Taylor) का देहावसान भी पद पर रहते हुए हुआ था. 4 मार्च, 1849 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद 9 जुलाई, 1850 को ज़ैकरी टेलर का निधन हो गया था.
लिंकन को थिएटर में मार दी गई थी गोली
पद पर रहते हुए परलोक सिधारे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) थे, जिनकी हत्या कर दी गई थी. अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति के रूप में 4 मार्च, 1861 को शपथ ग्रहण करने वाले अब्राहम लिंकन की हत्या 15 अप्रैल, 1865 को जॉन विल्किस बूथ (John Wilkes Booth) नामक शख्स ने एक थिएटर में गोली मारकर की थी.
कुछ महीने ही राष्ट्रपति रह सके जेम्स गारफ़ील्ड
इस सूची में अगला नाम अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स अब्राम गारफ़ील्ड (James Abram Garfield) का है, जो 4 मार्च, 1881 को राष्ट्रपति बने, और 19 सितंबर, 1881 को उनका निधन हो गया. वह अमेरिकी इतिहास के एकमात्र राष्ट्रपति हैं, जो राष्ट्रपति चुने जाते वक्त अमेरिकी संसद के सदन प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) के सदस्य थे. उन्हें 2 जुलाई, 1881 को चार्ल्स जूलियस गीटू (Charles Julius Guiteau) नामक शख्स ने गोली मार दी थी, और उनका देहांत 19 सितंबर, 1881 को हुआ.
दूसरे कार्यकाल में हुई थी मैककिनली की हत्या
अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैककिनली (William McKinley) की हत्या भी पद पर रहते हुए ही हुई थी. 4 मार्च, 1897 को पद पर विराजे विलियम मैककिनली को उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान 6 सितंबर, 1901 को लियोन ज़ोलगोज़ (Leon Czolgosz) नामक शख्स ने गोली मार दी थी, और उसकी वजह से 14 सितंबर, 1901 को उनका देहांत हो गया.
पद पर रहते हुआ था वॉरेन हार्डिंग का निधन
अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति वॉरेन गमैलियल हार्डिंग (Warren Gamaliel Harding) की मृत्यु भी पद पर रहते हुए ही हुई थी. 4 मार्च, 1921 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले वॉरेन गमैलियल हार्डिंग का देहांत 2 अगस्त, 1923 को हुआ था.
सबसे लम्बा था फ़्रैंकलिन रूज़वेल्ट का कार्यकाल
पद पर रहते हुए जिन अमेरिकी राष्ट्रपतियों का देहावसान हुआ, उस सूची में सातवां नाम फ़्रैंकलिन डेलानो रूज़वेल्ट (Franklin Delano Roosevelt) का है, जो अमेरिकी इतिहास के पहले और एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति भी रहे हैं, जो दो कार्यकाल से ज़्यादा बार राष्ट्रपति बने. वे कुल मिलाकर चार बार राष्ट्रपति बने, जिनमें से चौथे कार्यकाल में उन्हें लगभग एक माह से कुछ ही ज़्यादा वक्त मिला. उनका कार्यकाल अमेरिकी इतिहास में सबसे लम्बे वक्त तक राष्ट्रपति रहे शख्स के रूप में दर्ज है. पहली बार अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति के रूप में 4 मार्च, 1933 को शपथ लेने वाले फ़्रैंकलिन रूज़वेल्ट का देहांत 12 अप्रैल, 1945 को हुआ था.
बेहद लोकप्रिय थे जॉन एफ़. कैनेडी
जिन अमेरिकी राष्ट्रपतियों का निधन पद पर रहते हुए हुआ, उनमें अंतिम नाम बेहद लोकप्रिय रहे जॉन फ़िट्ज़जेराल्ड कैनेडी (John Fitzgerald Kennedy)का है. अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति के रूप में JFK ने 20 जनवरी, 1961 को शपथ ग्रहण की थी, और 22 नवंबर, 1963 को ली हार्वी ओस्वाल्ड (Lee Harvey Oswald) नामक शख्स ने गोली मार दी थी. JFK अमेरिकी इतिहास में सबसे छोटी उम्र में राष्ट्रपति बन जाने वाले शख्स के रूप में भी दर्ज हैं.