International Yoga Day 2023 People Perform Yoga At Trafalgar Square Central London
International Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दुनिया भर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. योग दिवस बुधवार (21 जून) को मनाया जाना है. इससे पहले ही मंगलवार (20 जून) को लंदन में सेंट्रल लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में कई लोग योग करते हुए नजर आए. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन हाई कमीशन और लंदन के मेयर ने मिलकर कराया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई, ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में कई लोग ट्राफलगर स्क्वायर में योगा करते हुए दिख रहे हैं. पौराणिक कथाओं के प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले यहां योगा सेशन में हिस्सा लिया. योग का अभ्यास करने के कई लाभों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
लेखक अमीश त्रिपाठी ने कहा कि उनका योगा का अनुभव काफी शानदार रहा. यह लंदन में एक प्रतिष्ठित जगह है. इस जगह को देखने हर कोई आता है. हमने सुबह के समय यहां योगा किया, जोकि पूरे दिन की शुरुआत करने के लिए एक जरूरी है. उन्होंने कहा कि सुबह के समय तेज बारिश हो रही थी और मौसम अच्छा होते ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
#WATCH | Author Amish Tripathi also takes part in the Yoga session at Trafalgar Square in Central London, a day ahead of #InternationalDayofYoga2023
The event has been organised by the Indian High Commisison and the Mayor of London. pic.twitter.com/dk15LBUBXV
— ANI (@ANI) June 20, 2023
पीएम मोदी अमेरिका में मनाएंगे योग दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. रविवार (18 जून) को अपने मन की बात कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने सभी से योग दिवस मनाने और योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें: