Introducing Ashwatthama Amitabh Bachchan Changed Fate Of Prabhas Kalki 2898 AD You Will Hear This Dialogue Again And Again Dronacharya Ka Putra Ashwatthama


अमिताभ बच्चन के लुक ने कल्कि 2898 एडी की बदल डाली तकदीर, बार बार सुनेंगे यह डायलॉग, 'द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा'

इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा- कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन की धूम

नई दिल्ली:

कल्कि 2898 एडी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं. जब इसका पहला लुक आया तो इस पर कई तरह के सवाल उठाए गए. फिल्म को लेकर कई बातें भी बनीं. फिल्म का टाइटल भी बदला गया. पहले इसको प्रोजेक्ट के कहा जा रहा था. लेकिन अब अमिताभ बच्चन के एक लुक ने सबको खामोश कर दिया है. कल्कि 2898 एडी ने अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर से दर्शकों को रूबरू क्या कराया, सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक पर जमकर वाहवाही हो रही है. अमिताभ बच्चन प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. उनके कैरेक्टर को जो टीजर आया है, उसमें अमिताभ बच्चन बहुत ही कमाल के लग रहे हैं. डायरेक्टर ने उनके किरदार को दमदार अंदाज में इंट्रोड्यूस करवाया है.

यह भी पढ़ें

कल्कि 2898 एडी के इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा वीडियो में अमिताभ बच्चन के डायलॉग बहुत ही कमाल के हैं और उनकी आवाज पर खूब फबते भी हैं. अमिताभ बच्चन कहते हैं, अब मेरा समय आ गया है. मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है. उनका दूसरा डायलॉग है, द्वापर युग से इंतजार कर रहा हूं दसवें अवतार का, द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा. इस तरह इशारा मिल गया है कि बिग बी इस फिल्म में तूफान लाने वाले हैं. फिर इस टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत ही कमाल का है. इस तरह मेकर्स दर्शकों के बीच कल्कि 2989 एडी का बज बनाने में कामयाब हो गए हैं.

इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा- कल्कि 2898 एडी 

इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा कल्कि 2898 एडी के इस वीडियो को लेकर दर्शकों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. यूट्यूब पर कमेंट आया है कि अमिताभ बच्चन का डायलॉग सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं एक कमेंट आया है कि कल्कि अमिताभ बच्चन टीजर रेटिंग 10 में से 10. बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल. अमिताभ बच्चन का यंगर लुक सुपर्ब.एक शख्स ने लिखा है कि अब कह सकते हैं कि हम ग्लोबम सिनेमा में कदम रख रहे हैं. 

कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. कल्कि 2898 एडी  हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म को पौराणिक कथाओं से प्रेरित साइंस फिक्शन फिल्म बताया जा रहा है.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई



Source link

x