IOCL Jobs 2025 apply for various posts iocl.com Last date 23 March

[ad_1]

नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट iocl.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के तहत जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटेंडेंट और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट जैसे पदों को भरा जाएगा इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 246 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से जूनियर ऑपरेटर के लिए 215, जूनियर अटेंडेंट के लिए 23, और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट के लिए 08 पद निर्धारित हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो अप्रैल महीने में आयोजित हो सकती है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित होगी और इसके बाद परिणाम की घोषणा अप्रैल/मई 2025 में हो सकती है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी (पर्सन विद डिसेबिलिटी) और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश, कार्ड/मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के कल्चर में पढ़ने का है मन तो इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन

कैसे कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है.

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद, होमपेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को “जूनियर ऑपरेटर भर्ती” के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण जानकारी भरनी होगी.
  • पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को अपनी जानकारी सही से भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को एक पेज डाउनलोड करना होगा और इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखनी होगी.

ये भी पढ़ें – Pariksha Pe Charcha: क्रिकेट से कैसे फोकस रखना सीख सकते हैं छात्र, पीएम मोदी ने दिया ये मंत्र

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x