iphone 13 price drop on flipkart know about discount bank offer and exchange offer | iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन | Hindi news, tech news


Last Updated:

ज‍िन लोगों को आईफोन पसंद है और बस कीमत की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो अब सही वक्‍त आ गया है. iPhone 13 पर फ्ल‍िपकार्ट ऐसा गजब का ऑफर दे रहा है, ज‍िसमें कीमत बहुत कम हो गई है.

iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम

एंड्रॉयड के दाम पर म‍िल रहा आईफोन 13

नई द‍िल्‍ली. Flipkart पर र‍िपब्‍लि‍क डे सेल चल रही है और ये एक द‍िन बाद खत्‍म भी हो जाएगी. अगर आप स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो जरा जल्‍दी करें, क्‍योंक‍ि प्‍लेटफॉर्म कुछ ऐसे डील दे रहा है, ज‍िस पर आपको यकीन नहीं होगा. खासतौर से आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके ल‍िए ये सुनहरा मौका हो सकता है. क्‍योंक‍ि प्‍लेटफॉर्म पर iPhone 13 की दाम इतनी कम हो गई है क‍ि आप यकीन नहीं कर पाएंगे. आप इसे एंड्रॉयड फोन के दाम पर खरीद सकते हैं.

फ्ल‍िपकार्ट की ये सेल 19 जनवरी तक है और आपके पास iPhone 13 खरीदने के ल‍िए बस एक द‍िन ही बचा है. इस फोन की कीमत ₹49,900 है, ज‍िस पर फ्ल‍िपकार्ट 12% की छूट दे रहा है. इस ड‍िस्‍काउंट के बाद फोन की कीमत 43,499 रुपये हो गई है.  इसके अलावा फोन पर 1000 रुपये का एचडीएफसी क्रेड‍िट कार्ड बैंक ऑफर भी चल रहा है. अगर आप ईएमआई का ऑप्‍शन चुनते हैं तो 1500 रुपये की छूट म‍िल सकती है.

यह भी पढ़ें : 5.5G सपोर्ट के साथ आ रहे ये मोबाइल फोन, जियो के नेटवर्क पर तूफान की तरह चलेगा इंटरनेट

एक्‍सचेंज ऑफर बना गेम चेंजर
ऑफर यहीं खत्‍म नहीं हो रहा है. फ्ल‍िपकार्ट 128जीबी वाले iPhone 13 हैंडसेट पर आपको 41700 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इसका लाभ उठाकर आप फोन की कीमत और भी कम कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास iPhone 12 है और अब आप iPhone 13 पर अपग्रेड करना चाहते हैं तो ₹21,200 की छूट म‍िलेगी. यानी आपको ₹22,299 में iPhone 13 म‍िल जाएगा.

यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro को 80000 से कम दाम में खरीदें, Flipkart ने क‍िया बड़ा Price-cut; चेक करें ऑफर

एक्‍सचेंज ऑफर में क‍िसी भी फोन की कीमत, उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय की जाती है. ऐसे में अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर में अपना पुराना फोन लगा रहे हैं तो उसका कंड‍िशन भी आपको बताना होगा.

iPhone 13 में क्‍या है खास
इस फोन में  आपको 128 GB ROM यानी स्‍टोरेज म‍िलेगा. फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है. फोटोग्राफी के ल‍िए बैक साइड पर 12MP + 12MP के दो कैमरे हैं और फ्रंट में सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंंग के ल‍िए 12MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें A15 बायोन‍िक च‍िप प्रोसेसर लगा हुआ है, जो फास्‍ट और स्‍मूद एक्‍सपीर‍िएंस देता है.

hometech

iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम



Source link

x