IPL के अगले 2 सीजन नहीं खेल पाएगा ये घातक तेज गेंदबाज, बोर्ड का फैसला बन गया खिलाड़ी के लिए मुसीबत
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाना है जिसको लेकर 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। पहली बार आईपीएल के प्लेयर्स ऑक्शन को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दोनों ही दिन ये भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 प्लेयर्स ने अपना नाम दिया था, जिसके बाद 15 नवंबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से शॉर्टलिस्ट हुए प्लेयर्स के नामों को जारी कर दिया गया जिसमें सिर्फ 574 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें कुछ बड़े नाम भी नदारद हैं जिनको देखकर फैंस भी थोड़ा हैरान जरूर हैं, जिसमें एक नाम इंग्लैंड टीम के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का शामिल है जिन्होंने अपना नाम ऑक्शन के लिए तो दिया था लेकिन शॉर्टलिस्ट हुए प्लेयर्स में उनका नाम शामिल नहीं था, जिसको लेकर अब इसके पीछे की वजह का खुलासा हुआ है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की वजह से अगले 2 सीजन नहीं खेल पाएंगे जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड की टीम को साल 2025 में अपने घर पर भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसको लेकर शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस टेस्ट सीरीज को लेकर अभी से काफी सतर्क हो गया है जिसमें वह अपने अहम प्लेयर्स को पूरी तरह से फिट रखना चाहता है और इसी वजह से उन्होंने जोफ्रा को आईपीएल मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने से रोक दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी चाहता है कि जोफ्रा अगले साल होने वाले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए इस फॉर्मेट में भी वापसी करें। अब ईसीबी का ये फैसला जोफ्रा के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है क्योंकि वह अगले साल के आईपीएल सीजन के साथ साल 2026 के आईपीएल सीजन में भी अब नहीं खेल पाएंगे।
विदेशी प्लेयर्स के लिए इस बार बने नए नियम
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने विदेशी प्लेयर्स को लेकर नए नियमों का ऐलान पहले ही कर दिया था, जिसमें यदि कोई खिलाड़ी साल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं देता है तो वह साल 2026 में होने वाले मिनी ऑक्शन में शामिल नहीं किया जाएगा। जिसमें जोफ्रा ने नाम तो दिया लेकिन शॉर्टलिस्ट होने से पहले ही उनका नाम वापस ले लिया गया। बता दें कि इस बार इंग्लैंड के कुल 37 खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए प्लेयर्स में शामिल हैं, जिसमें जेम्स एंडरसन का भी नाम है।
ये भी पढ़ें
ग्लेन मैकग्रा ने बताया विराट कोहली को आउट करने का तरीका, क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनाएगी ये हथकंडा?
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाई अपनी ही टीम की क्लास, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बुरी तरह कप्तान पर भड़के