IPL फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जियो खास क्रिकेट प्लान में दे रही खूब सारा डेटा, 3 महीने की वैलिडिटी भी!
IPL की शुरुआत हो गई है. इस साल इंडियन प्रीमियम लीक का 17वां सीजन है, और इसमें 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. आईपीएल का क्रेज हर साल लोगों में काफी ज़्यादा होता है, और इस साल भी लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इवेंट का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर Jio Cinema अपने यूजर्स को मुफ्त आईपीएल 2024 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की ऑफर कर रहा है.
हर कोई टीवी से चिपक कर मैच देख पाए ये मुमकिन नहीं है, इसलिए रास्ता-चलते फोन पर मैच का आनंद लेना ज्यादा आसान है.
कुछ लोगों को फोन पर मैच देखने के लिए इंटरनेट डेटा की टेंशन हो जाती है. लेकिन इसका समाधान भी जियो लेकर आ गया है.
जियो ने यूज़र्स के लिए खास प्लान की पेशकश की है जिससे कि आईपीएल फैंस काफी खुश हो जाएंगे. जियो.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को 749 रुपये वाले प्लान पर क्रिकेट ऑफर मिल जाएगा.
जियो के 749 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. यानी कि एक बार रिचार्ज कर लिया तो तीन महीने की छुट्टी. 90 दिन के डेटा के हिसाब से इस प्लान में यूज़र्स को टोटल 200GB डेटा दिया जाता है.
खास बात ये है कि क्रिकेट ऑफर के तहत इस पैक में 20GB एक्सट्रा दिया जा रहा है. प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. साथ ही प्लान इस पैक में यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioCloud भी मुफ्त में दिया जाता है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: IPL, Jio, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 09:57 IST