IPL से बढ़ रही है मेरठ की स्पोर्ट्स सामग्री की डिमांड, खिलाड़ियों के चौके छक्के से व्यपारी हो रहे हैं बल्ले-बल्ले
विशाल भटनागर/ मेरठ : आईपीएल सीजन का खुमार हर किसी पर छाया हुआ है. मैच शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमी भी अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटर को चौके छक्के की बरसात देखकर खुशी से झूम उठते हैं. वहीं बैट्समैन भी बल्ले का बखूबी इस्तेमाल करते हुए एक नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. लेकिन इन सब से अलग भी ऐसे हजारों लोग हैं. जिनकी जिंदगी में यह आईपीएल खुशियां लेकर आया है. जी हां हम बात कर रहे हैं. मेरठ के स्पोर्ट्स कारोबारी की, जो इस समय डिमांड के अनुसार माल सप्लाई करने के लिए दिन रात लगे हुए हुए हैं. पिछले 45 दिन में ही 120 करोड़ से अधिक का माल सप्लाई हो चुका है.
30 प्रतिशत तक अधिक है डिमांड
मेरठ सूरजकुंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि आईपीएल का स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में कितना असर है. इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं. आईपीएल सीजन की शुरुआत से अब तक व्यापार में 30 प्रतिशत से अधिक डिमांड वर्तमान समय में बल्ले व गेंद की देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि यह डिमांड सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी मात्रा में आ रही है. जिसको पूरा किया जा रहा है.
गली गली शुरू हो जाता है क्रिकेट
अनुज कुमार सिंघल के अनुसार आईपीएल के दौरान युवाओं में क्रिकेट के प्रति ऐसा जुनून दिखाई देता है. वह भी आईपीएल मैच देखने के बाद उन्हीं की तरह के शॉट मारते हैं. उनके तरह ही प्रैक्टिस करते हुए फील्ड पर नजर आते हैं. इसलिए गली-गली में भी आपको युवा क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में स्पोर्ट्स सामग्री की और भी ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है. जिसके लिए पॉपुलर, कश्मीरी और इंग्लिश विलो के माध्यम से बल्ले तैयार किए जाते हैं.
फिनिशिंग की कायल है दुनिया
अनुज सिंघल ने बताया की जालंधर में भी स्पोर्ट्स सामग्री तैयार की जाती है. लेकिन मेरठ में जो स्पोर्ट्स सामग्री बनाई जाती है. उसमें भले ही आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाने लगा हो. लेकिन कारीगर बल्ले की फिनिशिंग हाथ से करते हुए ही दिखाई देते हैं. कई बार राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेरठ में आकर भी बल्ले को तैयार कराते हुए मेरठ की एसजी, एसएस, बीडीएम, सहित अन्य नामचीन कंपनियों में दिखाई देते हैं.
बताते चलें कि देश आजाद होने के बाद सियालकोट से आए रिफ्यूजी द्वारा स्पोर्ट्स बनाने के कारोबार की शुरुआत की गई थी. यह कारोबार आज भी जारी है. अब विश्व में एक नई पहचान के साथ उभर चुका है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, करण शर्मा, समीर रिज़वी, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या सहित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी खिलाड़ी मेरठ के बने बल्ले से खेलते हुए नजर आते हैं.
Tags: Local18, Meerut news
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 18:37 IST