IPL 2024 के प्लेऑफ कब और कहां खेले जाएंगे? किस टीम का होगा किससे सामना, यहां जानिए पूरी डिटेल


हाइलाइट्स

21 मई से आईपीएल प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे केकेआर ने 20 अंकों के साथ टेबल किया टॉप हैदराबाद दूसरे वहीं राजस्थान तीसरे नंबर पर रहा

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स रद्द हुए मैच के साथ आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म हो गए. बारिश की वजह से आईपीएल का 70वां लीग मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. आईपीएल प्लेऑफ के लाइनअप तय हो गए हैं. अब प्लेऑफ राउंड शुरू होगा. इसकी शुरुआत केकेआर बनाम हैदराबाद सनराइजर्स के बीच क्वालीफायर 1 से शुरू होगा जो अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा. राजस्थान बनाम बैंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच भी इसी वेन्यू पर होगा.

शुरुआत में लंबे समय तक प्वॉइंट टेबल में अपना दबदबा बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का लीग स्टेज में अभियान 4 हार के साथ खत्म हुआ. गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज करना चाहती थी लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 14 मैचों में 20 अंक के साथ लीग स्टेज में अंकतालिका में पहले नंबर पर रहीं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 17 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहा.

रद्द हुआ IPL का 70वां मुकाबला… RR को हुआ तगड़ा नुकसान.. किस टीम की हुई बल्ले-बल्ले?

प्लेऑफ से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा स्कोर किया चेज, दूसरे नंबर पर पहुंची ऑरेंज आर्मी, पंजाब को किया पस्त

ipl road to the final playoff, kkr vs srh qualiifer 1, IPL 2024, IPL 2024 Playoff, IPL 2024 Playoff Schedule, IPL Playoff 2024 Timings, IPL 2024 Sunrisers Hyderabad Squad, IPL 2024 KKR Squad, IPL RCB Squad, IPL Playoff timings and venue,ipl 2024, Indian Premier league, KKR, Rajasthan, RCB, IPL playoff venues, ipl playoff starts on 21st may, kkr vs srh qualifier 1, rcb vs rr eliinator

दूसरे नंबर पर जगह बनाने से चूका राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स भी 17 अंक हासिल करने में सफल रहा लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह क्वालीफायर 1 में जगह बनाने से चूक गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. आरसीबी ने सीएसके को नेटरन रेट के आधार पर पीछे छोड़कर चौथा स्थान पाया.

आईपीएल 2024 प्लेऑफ शेड्यूल
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 1 खेला जाएगा. यह मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद में होगा वहीं 22 मई को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होगा. ये मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 मैच 21 मई को खेला जाएगा. यह मुकाबला क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा. चेन्नई में यह मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच 26 मई को क्वालीाफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से होगा. फाइनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

Tags: IPL 2024, IPL Playoff, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, Royal challengers, Sunrisers Hyderabad



Source link

x