IPL 2024 में पंजाब किंग्स को आखिरी मैच में मिला नया कप्तान, इस युवा भारतीय खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी


Punjab Kings- India TV Hindi

Image Source : PTI
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज

IPL 2024 में पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से काफी पहले ही बाहर गई है। इसी बीच पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 में अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल सीजन के शुरुआत में शिखर धवन टीम के कप्तान थे, लेकिन सीजन के बीच में हुई इंजरी के कारण सैम करन को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई और उन्हें कुछ मैचों के लिए टीम का नया कप्तान बनाया गया है। मगर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए सैम करन अपने देश इंग्लैंड वापस चले गए। ऐसे में पंजाब किंग्स को नए कप्तान की तलाश थी।

टीम को मिला नया कप्तान

पंजाब किंग्स की ओर से सीजन शुरू होने से पहले जितेश शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन धवन के जाने के बाद उन्हें कप्तानी नहीं दी गई। मगर अब यह ऐलान किया गया है कि सैम करन के जाने के बाद जितेश शर्मा आखिरी मैच में टीम के नए कप्तान होंगे। पंजाब किंग्स ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी इस बात की जानकारी दी है।

पंजाब किंग्स ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के अंतिम गेम के लिए जितेश शर्मा टीम के नए कप्तान घोषित किए गए हैं, वह रविवार, मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में किंग्स का नेतृत्व करेंगे। जितेश सैम कुरेन की जगह लेंगे, जो नेशनल ड्यूटी के लिए इंग्लैंड लौट आए हैं।

Latest Cricket News





Source link

x