IPL 2024 Auction Date And Venue announced indian premier league | IPL 2024 Auction की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला
IPL 2024 Auction Date And Venue: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी इस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार ऑक्शन कब और कहां होगा इसका ऐलान कर दिया गया है। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस बार भारत में नहीं होगी। ऑक्शन में लीग की सभी 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
IPL 2024 के ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान
बीसीसीआई ने आईपीएल ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर दुबई को आईपीएल नीलामी के स्थल के रूप में चुना है। नीलामी 19 दिसंबर को होगा। यह पहली बार होगा जब आईपीएल नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी।
IPL ऑक्शन के लिए इतने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024 के लिए होने प्लेयर ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। ऑक्शन के लिए इस बार 830 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, इसके अलावा 336 विदेश खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से 212 खिलाड़ी जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, वहीं 45 खिलाड़ी एसोसिएट देश के भी शामिल हैं। बता दें आईपीएल में इस समय सभी टीमों की स्थिति को देखते हुए सिर्फ 70 खिलाड़ियों को और चुना जा सकता है, जिसमें से विदेशी प्लेयर्स के लिए सिर्फ 30 स्लॉट बारी हैं।
जानिए किस टीम के पर्स में कितने पैसे
- गुजरात टाइटंस – 38.15 करोड़
- सनराइजर्स हैदराबाद – 34 करोड़
- केकेआर – 32.7 करोड़
- चेन्नई सुपर किंग्स -31.4 करोड़
- पंजाब किंग्स – 29.1 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स – 28.95 करोड़
- आरसीबी- 23.55 करोड़
- मुंबई इंडियंस- 17.75 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स – 14.5 करोड़
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 13.15 करोड़
ये भी पढ़ें
क्या टी20 सीरीज के आखिरी मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा? जानें मौसम की लेटेस्ट अपडेट
सूर्या की कप्तानी में इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिला एक मौका, अब बचा है सिर्फ 1 मैच