IPL 2024 Auction December 19 in Dubai Each team will have a purse of INR 100 crore | IPL 2024 से पहले प्लेयर्स की होने वाली है बल्ले बल्ले, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


IPL 2024 Auction Update- India TV Hindi

Image Source : PTI
IPL 2024 Auction Update

IPL 2024 Auction : इस वक्त भारत में वनडे विश्व कप 2023 चल रहा है। सभी टीमें और खिलाड़ी एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जोर लगा रहे हैं। अभी सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमें पर फैसला होना बाकी है। लेकिन इसी बीच आईपीएल एक बार फिर से पिक्चर में आ गया है। खबरें इस तरह की आ रही हैं कि आईपीएल 2024 से पहले ऑक्शन होगा। इस बार मेगा नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तारीख और वेन्यू भी सामने आ गया है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। खास बात ये है कि जो खिलाड़ी इस बार के ऑक्शन में आएंगे, उन्हें ज्यादा कीमत मिल सकती है। साथ ही टीमों ने उन प्लेयर्स पर नजर लगानी शुरू कर दी है, जिन्हें वे अपने टारगेट पर रखेंगी। 

आईपीएल 2025 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में दुबई में होने की संभावना 

आईपीएल के अगले सीजन को लेकर खबर सामने आई ​है कि मिनी ऑक्शन दिसंबर को हो सकता है। साथ ही इस बार ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि दुबई में होने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो​ ये पहली बार होगा, जब ऑक्शन जैसा आयोजन भारत के बाहर किसी दूसरे देश में होगा। इससे पहले कई बार खबरें तो आईं कि ऑक्शन किसी दूसरी जगह होगा, लेकिन हो नहीं पाया। अब इंतजार इस बात का है कि इस पर बीसीसीआई की ओर से आखिरी मोहर लगा दी जाए। इतना ही नहीं बीसीसीआई ये भी तैयारी कर रही है कि इस बार सभी दस टीमों के पर्स में बढ़ोत्तरी की जाए। इससे पहले जब ऑक्शन हुआ था, तब टीमें 95 करोड़ रुपये लेकर मैदान में उतरी थीं। इस बार पांच करोड़ रुपये का इजाफा किया जा सकता है। यानी टीमों के पास कुल मिलाकर 100 करोड़ रुपये की रकम होगी। 

आईपीएल टीमों के पास खर्च करने के लिए होगी ज्यादा रकम 
पता चला है​ कि सभी दस टीमें अपने अपने रिटेल और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर से पहले जारी कर देंगी। यानी इससे ये साफ हो जाएगा कि कौन से खिलाड़ी अभी तक टीमों के साथ जुड़े हुए हैं और कौन से बाहर हो रहे हैं। इसके बाद जो खिलाड़ी छोड़े जाएंगे, वे फिर से ऑक्शन में आ सकते हैं। टीमों के पास पिछले ऑक्शन के बाद जो रकम बची थी और उसके बाद जिस कीमत के खिलाड़ी रिलीज किए जाएंगे, उसकी कुल रकम मिलाकर जो पैसे बचेंगे, उससे टीमें खरीदारी कर सकेंगी। इतना ही नहीं अगर पांच करोड़ रुपये और बढ़ते हैं तो वो भी रकम इसमें जोड़ दी जाएगी। इसके बाद सभी टीमें अलग अलग रकम लेकर मैदान में उतरेंगी। 

आईपीएल टीमों की कई बड़े खिलाड़ियों पर होगी नजर 
वैसे तो आईपीएल टीमें इस बार ज्यादा खिलाड़ी रिलीज नहीं करेंगे, लेकिन जो ज्यादा सैलरी के खिलाड़ी हैं और पिछले साल में अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, उन्हें टीमें जाने देना चाहेंगी। साथ ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पिछले ऑक्शन में शामिल नहीं हुए थे या फिर उन्हें किसी टीम ने खरीदा नहीं था, वे फिर से मैदान में आएंगे। खास तौर पर मिचेल स्टार्क पर सभी की नजर रहने वाली है, क्योंकि वे पहले ही कह चुके हैं कि वे इस बार ऑक्शन में शामिल होकर आईपीएल खेलना चाहेंगे, क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद ही टी20 विश्वकप का आयोजन होगा, इससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिलेगा। मिचेल स्टार्क के अलावा ट्रैविस हेड, क्रिस वोक्स, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स और गेराल्ड कोएट्जी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऑक्शन में नजर आ सकते हैं और खिलाड़ी उन पर पैसे खर्च करने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगी। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

इंग्लैंड अभी भी कर सकता है सेमीफाइनल में एंट्री, बस करना होगा इतना सा काम

ENG vs SL : अंग्रेजों का ऐसा घटिया खेल, बना दिया ये शर्मनाक रिकार्ड

Latest Cricket News





Source link

x