IPL 2024 Auction Total Players List Baseprise wise list | इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज सबसे ज्यादा, यहां देखिए पूरी लिस्ट


IPL 2024- India TV Hindi

Image Source : PTI
आईपीएल 2024

IPL 2024 Auction Players List : आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का मंच सजने वाला है। अभी तक तो केवल कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब ​बीसीसीआई की ओर से फाइनल कर दिया गया है। इस बार का ऑक्शन भारत में न होकर दुबई में होगा, साथ ही इसकी तारीख 19 दिसंबर होगी। यानी यही वो दिन होगा, जब दुनियाभर के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। अभी तक की जो रिपोर्ट आ रही है, उसमें पता चला है कि कुल 1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। हालांकि अभी इस लिस्ट में छंटनी होगी और उसके बाद शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी, उसमें खिलाड़ियों की संख्या कम हो जाएगी। 

आईपीएल ऑक्शन 2024 में सबसे ज्यादा बेस प्राइज दो करोड़ रुपये 

आईपीएल में इस बार भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइज दो करोड़, डेढ़ करोड़ और एक करोड़ रुपये रखा है। इनमें से बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं, वहीं कुछ नाम आपको ऐसे भी नजर आएंगे, जो पहली बार आईपीएल में खेलने आ रहे हैं। खिलाड़ियों के बेस प्राइज का मतलब यह होता है कि उस खिलाड़ी की बोली, उसी रकम से शुरू होगी, इसके बाद टीमें अपनी अपनी बोली आगे बढ़ाती चली जाएंगी। कई बार ऐसा होता है कि बेस प्राइज ज्यादा होने पर टीमें उन पर बोली ही नहीं लगाती हैं, इससे खिलाड़ी का नुकसान भी हो जाता है। इस बार जिन बड़े खिलाड़ियों ने अपने नाम ऑक्शन के लिए दिए हैं, उसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, रचिन रवींद्र, ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, स्टीव स्मिथ आदि के नाम शामिल हैं, ये तो रहे विदेशी खिलाड़ी, वहीं बड़े भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमहें शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव और हर्षल पटेल आदि शामिल हैं। 

टीमों के पास केवल ​77 ही स्पॉट खाली, अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी बिकेंगे 

ऑक्शन की खास बात ये है कि टीमों के पास केवल अधिक से अधिक 77 स्लॉट ही खाली हैं। बीसीसीआई का नियम है कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी ही रख सकती हैं। यानी 10 टीमों ने अपना पूरा स्क्वाड फुल किया तो 77 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे और अगर किसी टीम ने संख्या कम कर दी तो 77 से भी कम ही खिलाड़ी बिक पाएंगे। इतना ही नहीं, इन 77 में से विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट तो 30 ही खाली हैं। बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह जाएंगे। देखना होगा कि जब लिस्ट छोटी होकर सामने आएंगी तो उनकी संख्या कितनी होती है और ​फिर 19 दिसंबर को कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा की​मत पर बिकता है। 

बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, एंजेलो मैथ्यूज, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएत्जी, राइली रूसो, रासी वैन डेर डुसेन। 

बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : मोहम्मद नबी, डैनियल वॉरॉल, टॉम कुरन, मर्चेंट डी लैंग, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, कोरी एंडरसन, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड

बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, एश्टन एगर, रिले मेरेडिथ, डार्सी शॉर्ट, एश्टन टर्नर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, अल्जारी जोसेफ, रोवमैन पॉवेल, डेविड विसे। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

विराट के इस महारिकॉर्ड के बराबर पहुंचा वेस्टइंडीज का बल्लेबाज, लेकिन इस मामले में रह गया पीछे

IND vs AUS: 6 साल बाद दोहराया गया इतिहास, अर्शदीप सिंह ने कर दिया ये बड़ा कमाल

Latest Cricket News





Source link

x