IPL 2024 KKR and Delhi Capitals will change captain Nitish Rana Shreyas Iyer David Warner Rishabh Pant | IPL 2024 में बदल जाएंगे इन 2 टीमों के कप्तान
IPL 2024 : आईपीएल 2023 खत्म हो गया है और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बार फिर से खिताब पर कब्जा किया है। ये महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके की पांचवीं ट्रॉफी है। इस साल जहां एक ओर कुछ टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, वहीं कई टीमें ऐसी रहीं, जो उस तरह का खेल नहीं दिखा पाईं, जिनकी उम्मीद की जा रही थी। आईपीएल में किसी टीम का प्रदर्शन कैसा रहा, इसे समझने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि प्लेऑफ में जाने वाली टीमें अच्छी थी, वहीं जो छह टीमें नीचे रहीं, वे कहीं न कहीं खराब खेलीं। क्योंकि हर टीम को लीग में 14 मैच खेलने का मौका मिलता है और जो चार टीमें सबसे ज्यादा मैच जीतती हैं, वो टॉप 4 में रहती हैं। इस बीच इस साल का खेल तो खत्म हो गया है, लेकिन अगले साल को लेकर भी तैयारी छोटे मोटे स्तर पर शुरू हो चुकी है। अगले साल के आईपीएल में दो टीमों के कप्तान बदल भी सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में रहीं सबसे नीचे
आईपीएल के इस सीजन में टॉप में कौन सी टीमें रही, उनके बारे में तो आप जानते ही हैं। वैसे तो आपको ये भी पता ही होगा कि बॉटम में कौन सी दो टीमें रही, लेकिन फिर भी आपको याद दिला देते हैं कि वो दो टीमें कौन सी थीं। ये थी डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और दूसरी एडम मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम। एडम मार्करम तो एसआरएच के पहली पसंद के कप्तान थे, लेकिन डेविड वार्नर फर्स्ट च्वाइस कप्तान नहीं थे। पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत थे और किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी जगह किसी दूसरे कप्तानी की जिम्मेदारी देनी पड़ेगी।
रिषभ पंत सड़क हादसे में घायल होकर आईपीएल से हो गए थे बाहर
30 दिसंबर 2022 को रिषभ पंत एक सड़क हादसे में घायल हो जाते हैं और पता चलता है कि कम से छह से आठ महीने तक वे वापस क्रिकेट के मैदान पर नहीं लौट पाएंगे। इसके बाद टीम के सबसे सीनियर प्लेयर्स में से एक और इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके डेविड वार्नर को नया कप्तान बनाया गया। लेकिन टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। अब जबकि अगले साल के आईपीएल में रिषभ पंत की वापसी होगी तो ये सोचना कि डेविड वार्नर ही कप्तान रहेंगे बेमानी होगी। वैसे तो अगर दिल्ली कैपिटल्स अच्छा खेलती तो भी इसकी संभावना नहीं थी और जब टीम एक खराब दौर से गुजरी है तो पक्का है कि टीम की कप्तानी एक बार फिर से रिषभ पंत की संभालेंगे।
केकेआर की कमान भी अगले साल नितीश राणा की जगह श्रेयस अय्यर को वापस मिल सकती है
दिल्ली कैपिटल्स के अलावा केकेआर के लिए भी नितीश राणा पहली पसंद के कप्तान नहीं थे। दिल्ली कैपिटल्स से अगल होकर जब श्रेयस अय्यर फिर से ऑक्शन के मैदान में आए तो मोटी रकम खर्च कर केकेआर ने उन्हें अपने पाले में शामिल किया और फिर कप्तान भी बना दिया। लेकिन श्रेयस अय्यर भी आईपीएल से पहले ही चोटिल हो गए और उन्हें टीम इंडिया के साथ साथ आईपीएल 2023 से भी बाहर होना पड़ा। हालांकि ये बात माननी पड़ेगी कि नितीश राणा ने अच्छी कप्तानी की, लेकिन टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। लेकिन ये मान पाना कठिन है कि श्रेयस अय्यर की जब अगले साल वापसी होगी तो नितीश राणा ही कप्तानी करेंगे। करीब करीब तय है कि श्रेयस अय्यर ही कप्तान करेंगे। ऐसे में केकेआर का कप्तान भी बदला जाना करीब करीब तय है। वैसे तो कुछ और टीमें भी हैं, जो अपने कप्तान बदल सकती हैं, जिनका आईपीएल में प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन उनके पत्ते धीरे धीरे बाद में खुलते हुए नजर आएंगे।