IPL 2024 shah rukh khan was banned from wankhede stadium for 5 years king khan fought with security guard for suhana khan
Shah Rukh Khan IPL Controversy: शाहरुख खान आईपीएल में फुल एक्टिव रहते हैं. अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर मैच में चियर करने के लिए शाहरुख जरुर पहुंचते हैं. शाहरुख की टीम आईपीएल के इस सीजन में बहुत शानदार परफॉर्म भी कर रही है. आईपीएल का मैच देखने के लिए शाहरुख के साथ उनकी फैमिली भी जाती है. खासकर उनके बच्चे अबराम और सुहाना खान. शाहरुख अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और बात सुहाना की आती है तो वो ओवर-प्रोटेक्टिव हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ 12 साल पहले आईपीएल के दौरान विवाद हुआ था जिसके बाद शाहरुख खान को वानखेड़े स्टेडियम से 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था.
ये किस्सा आईपीएल के सीजन 5 और 2012 का है. जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स को हराया था. जिसके बाद शाहरुख सुहाना के साथ मैदान में गए थे. जहां सिक्योरिटी गार्ड ने सुहाना के साथ धक्का-मुक्की की थी जिसके बाद शाहरुख खान का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था.
बेटी के लिए लड़ गए थे शाहरुख
शाहरुख खान ने ये किस्सा आप की अदालत में सुनाया था. उन्होंने कहा था- मेरे बच्चे वहां मरे साथ थे मुझे लगा उनका कोई रुल है. सिक्योरिटी गार्ड ने कहा- हटाओ यहां से. मैंने उनसे कहा- ये मेरे बच्चे हैं और मैं इन्हें लेकर जा रहा हूं. उसके बाद वहां एक आदमी था उनसे एक ऐसा शब्द बोला, दिल्ली का होने के नाते मुझे वो गाली लगी. थोड़ा सा रिलीजियस , गलत था वो. उसके बाद मैंने अपना आपा खो दिया, मैं पागल होगया और मैं उसे मारने के लिए गया.
5 साल के लिए बैन हो गए थे शाहरुख
वानखेड़े स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड से लड़ाई होने के बाद एमसीए ने किंग खान को 5 साल के लिए वानखेड़े स्टेडियम से बैन कर दिया था. हालांकि ये बैन 3 साल बाद हटा दिया गया था.
सुहाना को कहा था ये शब्द
हाल ही में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स को हराया था जिसके बाद एक बार फिर ये विवाद सुर्खियों में आ गया था. जिसके बाद केकेआर के स्टाफ ने इस मुद्दे पर सफाई दी थी. जॉय भट्टाचार्जय ने कहा- ‘जब आखिरी बार केकेआर ने वानखेड़े में मुंबई को हराया था तो मैं भी उस डगआउट का हिस्सा था. इस बात को काफी समय हो गया है.’ उनके पोस्ट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘जिस दिन शाहरुख ने सुरक्षा गार्ड को ‘गाली’ दी, उसी दिन से पूरी टीम को श्राप दिया गया था.’ इसके जवाब में जॉय ने लिखा- ‘उस घटना के बाद केकेआर ने दो बार चैंपियनशिप जीती. मैं वहीं पर था और उन्होंने गाली नहीं दी थी. और अगर अगली बार आपकी बेटी को कोई कैटकॉल कहे तो शांत रहें.’
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या के लुक से ज्यादा आराध्या के संस्कारों की चर्चा, मां को संभालती नज़र आईं बेटी…देखें तस्वीरें