IPL 2025 में फिर चौके-छक्के लगाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, जानें ल्वाली गांव में माही के भाई-भतीजे ने क्या कहा?


अल्मोड़ा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में भी धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. एमएस धोनी का पैतृक गांव उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से तकरीबन 52 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. उनके गांव का नाम ल्वाली है. वह पिछले साल पूजा-पाठ के लिए गांव आए थे. लोकल 18 संवाददाता ने महेंद्र सिंह धोनी के गांव जाकर उनके रिश्तेदारों से IPL 2025 में उनके खेले जाने को लेकर बातचीत की.

महेंद्र सिंह धोनी के रिश्ते में लगने वाले छोटे भाई हेम सिंह धोनी ने लोकल 18 से कहा कि साल में एक बार भैया महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के मैदान में देखकर काफी अच्छा लगता है. उन्हें खुशी है कि इस बार भी वह खेलते हुए नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी उनके बड़े भाई हैं और हो सकता है कि 2025 में होने वाला आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल हो. उनका सपना है कि एक बार फिर से उनकी टीम आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करे.

MS धोनी के मैदान में उतरते ही रुक जाती हैं धड़कनें
गौरव सिंह धोनी ने लोकल 18 से कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उनके चाचा लगते हैं. उन्हें बेहद खुशी है कि इस बार फिर से वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. जब वह मैदान में उतरते हैं, तो हर किसी की धड़कनें रुक जाती हैं और खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. उनका मानना है कि शायद इस बार उनका यह आखिरी आईपीएल हो. अगर इस बार उनकी टीम ट्रॉफी अपने नाम करती है, तो गांव वालों को काफी खुशी होगी. गौरव ने कहा कि जब चाचा पिछले साल गांव आए थे, तो किसी को विश्वास नहीं हुआ था. यहां उन्होंने अपने घर और मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की थी. ल्वावी गांव निवासी अर्जुन सिंह धोनी ने कहा कि धोनी उनके बड़े भाई हैं और उन्हें लगता है कि इस बार उनका शायद यह आखिरी आईपीएल हो. उनका मानना है कि इस बार फिर से वह ट्रॉफी जीतकर ला सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 13:06 IST



Source link

x