IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने को तैयार ये दिग्गज, भारत के लिए खेल चुका इतने मैच
IPL 2025 से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले राजस्थान रॉयल्स के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ने के लिए तैयार हैं। बहुतुले ने 2018-21 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ काम किया था। उन्होंने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे अब ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहा जाता है। बहुतुले के पास अनुभव है, जो राजस्थान रॉयल्स की टीम के काम आ सकता है। वह 2023 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
राहुल द्रविड़ हैं राजस्थान रॉयल्स के कोच
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक साईराज बहुतुले न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे। उन्होंने पहले द्रविड़ के साथ काम किया था, जब वह भारतीय टीम के मुख्य कोच थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया था और वह राजस्थान रॉयल्स के कोच बन गए थे। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा राजस्थान फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं।
राहुल द्रविड़ के साथ काम करने के लिए उत्साहित
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी साईराज बहुतुले ने ‘क्रिकबज’ को बताया कि चर्चा जारी है और मैं फ्रेंचाइजी के साथ अपनी भागीदारी को अंतिम रूप देने के करीब हूं। अभी भी कुछ चीजों पर काम किया जाना है लेकिन मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मैं राहुल के साथ दोबारा काम करने को लेकर भी रोमांचित हूं। उन्होंने ही मुझे 2023 में पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय टीम से परिचित कराया था, जब मैंने स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। मैं श्रीलंका में उनके कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ले चुके 600 से ज्यादा विकेट
साईराज बहुतुले ने भारतीय टीम के लिए साल 2001 टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले, जिसमें 39 रन बनाए और तीन विकेट हासिल किए। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 1997 में डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 8 वनडे मैचों में 23 रन बनाए और दो विकेट हासिल किए। भले ही उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा ना रहा हो। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 188 फर्स्ट क्लास मैचों में 6176 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल रहे। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके खाते में 630 विकेट भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
कैसे देख सकेंगे दूसरा ODI मैच? जानिए समय से लेकर तारीख और स्क्वाड की पूरी जानकारी
दूसरे ODI में ऐसी होगी भारत की Playing 11? कोहली की वापसी संभव; इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका