IPL 2025: ऋषभ पंत के खुलासे से मचा बवाल, दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी


Rishabh Pant- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ऋषभ पंत

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन इसी महीने यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत समेत कई स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। हाल ही में जब सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था तो दिल्ली कैपिटल्स की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम नहीं था। इससे साफ हो गया कि दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले से कई लोग हैरान हुए थे। फैंस भी दिल्ली के इस कदम से नाराज हो गए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस मामलें में अब बड़ा खुलासा हुआ है।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स में वापसी की संभावना के बारे में बात करते नजर आए। इस वीडियो में गावस्कर कह रहे हैं कि जब खिलाड़ी को रिटेन किया जाना होता है तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच सैलरी को लेकर काफी बात होती है। हम सभी ने देखा कुछ खिलाड़ी जिन्हें रिटेन किया गया है, उन्हें नंबर-1 रिटेंशन फीस से ज्यादा पैसे मिले। इसलिए उन्हें लगता है कि शायद पंत और दिल्ली के बीच कुछ असहमति थी, लेकिन मुझे लगता है कि DC निश्चित रूप से ऋषभ पंत को वापस अपनी टीम में लेना चाहेगी क्योंकि उन्हें एक कप्तान जरूरत है। 

सुनील गावस्कर के इस वीडियो के सोशल मीडियो पर पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत का रिप्लाई आया। वीडियो का रिप्लाई करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा कि वह यह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि उनका रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था। 

ऋषभ पंत IPL में अपने पहले सीजन यानी 2016 से ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। साल 2022 में रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद भी दिल्ली की टीम ने उन्हें अपने साथ बरकरार रखा था। हालांकि IPL 2025 से पहले दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया। अपने कप्तान ऋषभ पंत को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान, 3 नए चेहरों को मिला मौका

IND vs AUS: पर्थ में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, एक झटके में पुजारा और द्रविड़ का कीर्तिमान होगा ध्वस्त

Latest Cricket News





Source link

x