IPL 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की रहेगी खास डिमांड, विदेशी प्लेयर्स के केवल इतने ही स्लॉट
IPL 2025 Auction: अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए इस वक्त तैयारियां तेज चल रही हैं। बीसीसीआई की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि इस बार की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी। वैसे तो पहले भारत में ही ऑक्शन हुआ करता था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे भी ग्लोबल बना दिया है। जेद्दा पहली बार आईपीएल ऑक्शन का गवाह बनेगा। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनका नाम इस बार के ऑक्शन में पुकारा जाएगा और टीमें उन पर दांव लगाती हुई नजर आएंगी। हालांकि अब बड़ी बात ये है कि इस बार की नीलामी में भारतीय प्लेयर्स की डिमांड ज्यादा रहेगी, विदेशी खिलाड़ी गिने चुने ही खरीदे जाएंगे।
दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों में से 574 ही हुए हैं शॉर्टलिस्ट
आईपीएल ऑक्शन के लिए इस बार कुल मिलाकर दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों ने अपना दावा पेश किया गया था। हालांकि ये तो सब जानते हैं कि इतने खिलाड़ियों पर ना तो बोली लग सकती है और ना ही कोई टीम खरीदेगी, इसलिए अब जो शॉर्टलिस्ट सामने आई है, उसमें एक हजार खिलाड़ियों के नाम काट दिए गए हैं। अब इन खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई जाएगी। केवल 574 खिलाड़ी ही ऐसे बचे हैं, जिनका नाम ऑक्शन के दौरान पुकारा जाएगा और उन पर बोली लगेगी। खास बात ये है कि सभी दस टीमों के पास केवल 204 ही स्लॉट बचे हुए हैं। यानी टीमें अपना स्क्वाड पूरा करेंगी तो अधिक से अधिक इतने ही खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। बाकी अनसोल्ड चले जाएंगे।
विदेशी खिलाड़ियों के केवल 70 ही स्लॉट बाकी
बीसीसीआई ने जो 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं, उसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। तीन प्लेयर्स एसोसिएट नेशंस के भी हैं। जो 204 स्लॉट टीमों के पास बचे हुए हैं। उसमें से 70 ही स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। यानी बाकी करीब 130 खिलाड़ी भारत के खरीदे जाएंगे। यानी कुल मिलाकर देखें तो भारतीय खिलाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहने वाली है। यानी भारत के तो कुछ ऐसे भी चेहरे खरीदे जा सकते हैं, जिनको शायद आप ना जानते हों, लेकिन विदेशी खिलाड़ी करीब करीब वही नजर आएंगे, जो इससे पहले भी किसी ना किसी टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। यानी पुराने चेहरे हैं।
अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं टीमें
आईपीएल के बारे में आपको बता दें कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं। यानी अगर सभी टीमें ने अपना स्क्वाड पूरा किया तो ही 204 खिलाड़ी बिकेंगे। अगर किसी टीम ने कम खिलाड़ी ही चुने तो बिकने वाले खिलाड़ियों की संख्या और भी कम हो जाती है। कुल मिलाकर इतना जरूर है कि इस बार मेगा ऑक्शन है, इसलिए दो दिन तक पूरा रोमांच देखने के लिए मिलेगा। उसी दिन पता चलेगा कि किस खिलाड़ी की किस्मत हिट हुई और किसी पिट गई।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: भारत की तेज गेंदबाजी बनाम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी, जानें कौन किस पर भारी
टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भरोसा, ऐसे बन सकते हैं जीत का कारण