IPL 2025 में इस चैंपियन टीम को मिलेगा नया मालिक, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
शुभमन गिल
अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में 67 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयार है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, टोरेंट ग्रुप मूल मालिकों सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) से 2/3 हिस्सेदारी खरीदेगा और आईपीएल 2025 की शुरुआत में नया ओनरशिप शामिल हो सकता है, जो कागजी कार्रवाई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मंजूरी के अधीन है।
साल 2022 में इतनी थी गुजरात टाइटंस की कीमत
टाइटंस आईपीएल के 2022 सीजन से पहले शुरू की गई दो फ्रेंचाइजियों में से एक थी। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने बंद बोली नीलामी में 5,625 करोड़ रुपए में फ्रैंचाइजी खरीदी थी। अहमदाबाद में स्थित पहली टीम टाइटंस ने 2022 में टूर्नामेंट में अपने पहले ही सीजन में आईपीएल जीता, तब हार्दिक पांड्या ने इसकी अगुआई की थी। टाइटंस ने 2023 में एक और फाइनल में जगह बनाई, लेकिन बारिश से प्रभावित रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें हरा दिया।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, टोरेंट ग्रुप का मूल्य 41,000 करोड़ रुपए है और टोरेंट पावर और टोरेंट फार्मा जैसी प्रमुख सहायक कंपनियां हैं। एक बार कागजी कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद, विनिवेश की मंजूरी आईपीएल गुजरात टाइटंस से मिल जाएगी, जो अगले दो से तीन हफ्तों में मिलने की उम्मीद है, क्योंकि आईपीएल इस साल 21 मार्च से शुरू होने वाला है।
साल 2025 के लिए बनाई मजबूत टीम
टाइटंस ने आईपीएल के 2025 सीजन से पहले सबसे मजबूत टीमों में से एक को इकट्ठा किया है, जिसमें जोस बटलर , वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, शेरफेन रदरफोर्ड, कैगिसो रबाडा , मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर जैसे अच्छे टी 20 खिलाड़ियों के अलावा कप्तान शुभमन गिल और दुनिया के अग्रणी टी20 गेंदबाज राशिद खान को शामिल किया गया है।
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस टीम: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राशिद खान, कैगिसो रबाडा, ग्लेन फिलिप्स, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, करीम जनत, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत (विकेटकीपर), मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान। गुरनूर बरार, आर साई किशोर, ईशांत शर्मा , जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया।