IPL 2025 रिटेंशन से पहले किस टीम के पास कितना पैसा है बाकी, ये टीम पहले नंबर पर
IPL 2025 News Hindi: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन की तारीख करीब आ रही है। जहां एक ओर खिलाड़ियों की धुकधुकी बढ़ी हुई है, वहीं टीमें भी अपना अपना प्लान बनाने में लगी हैं। कई प्लेयर्स तो ऐसे हैं, जो अभी तक यानी रिटेंशन के दो दिन पहले तक फ्रेंचाइजी की ओर से फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही कुछ को बता दिया गया है कि वे इस बार टीम की ओर से रिटेन किए जा रहे हैं। इस बीच कौन रिटेन होगा और कौन नहीं, ये तो बाद की बात है, लेकिन इससे पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि अभी यानी रिटेंशन से पहले किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है।
Table of Contents
इस बार ऑक्शन में टीमों का पर्स 120 करोड़ रुपये का होगा
पिछली बार जब आईपीएल के लिए ऑक्शन हुआ था, तब टीमों का पर्स 100 करोड़ रुपये रखा गया था, यानी इसी में से टीमें अपने सारे खिलाड़ी खरीद सकती थीं। इसके बाद भी कुछ टीमों ने अपना पूरा स्क्वाड तैयार किया और काफी पैसे बचा भी लिए। इस बार तो पर्स भी 100 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, यानी सीधे सीधे 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी। हालांकि अभी टीमें अपने जो खिलाड़ी रिलीज करेंगी, उनको दिए जाने वाले पैसे भी सीधे तौर पर पर्स में जुड़ जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के पास इस वक्त सबसे ज्यादा पर्स
अभी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बाकी हैं। टीम के पास अभी 9 करोड़ 90 लाख रुपये बचे हुए हैं। यानी टीम ने अपना पूरा स्क्वाड काफी किफायत के साथ बनाया और पैसे बचा भी लिए। वहीं बात अगर सबसे कम पैसे बचाने वाली टीम की करें तो वो राजस्थान रॉयल्स है। टीम ने नीलामी के दौरान अपने खिलाड़ियों पर दिल खेलकर पैसा खर्च किया, यही वजह है कि टीम के पास केवल 20 लाख रुपये ही बचे हैं। यानी टीम को इस बार कुछ महंगी कीमत वाले खिलाड़ी रिलीज करने होंगे, तभी उसके पर्स में कुछ पैसे आएंगे।
किस टीम के पर्स में अभी कितना पैसा बाकी
ये तो रही सबसे ज्यादा और सबसे कम पर्स वाली टीमों की बात, लेकिन बाकी टीमों के बारे में भी आपको जानना चाहिए। बात अगर पांच बार की चैंपियन टीम सीएसके की करें तो इस टीम के पास इस वक्त पूरे एक करोड़ रुपये बचे हुए हैं। गुजरात टाइटंस के पास अभी 7 करोड़ 85 लाख रुपये बचे हुए हैं। बात अगर केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स की करें तो इस टीम के पास इस वक्त 1 करोड़ 35 लाख रुपये बचे हुए हैं। एलएसजी के पास महज 95 लाख रुपये ही पर्स में बचे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी अपने पर्स में अभी एक करोड़ 50 लाख रुपये बचाकर रखे हुए हैं। पंजाब किंग्स के पास अभी 4 करोड़ 15 लाख रुपये बचे हुए हैं। आरसीबी ने 2 करोड़ 85 लाख रुपये बचाए हुए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास 3 करोड़ 20 लाख रुपये बचे हैं।
ऐसे होगा पर्स का हिसाब किताब
दरअसल सभी टीमों को अगर यहां से 120 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मिलते हैं तो सबसे पहले उसमें से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की कीमत घटा दी जाएगी। मान लीजिए किसी टीम ने एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया और उसकी कीमत 20 करोड़ रुपये तय की तो जब टीम ऑक्शन के लिए मैदान में जाएगी तो नए खिलाड़ी खरीदने के लिए उसके पास केवल 100 करोड़ रुपये ही होंगे। अब आप शायद ज्यादा आसानी से समझ रहे होंगे।
यह भी पढ़ें
तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में होने जा रहा बहुत बड़ा बदलाव! अब आएगा असली मजा
न्यूजीलैंड सीरीज से इस खिलाड़ी को बंपर फायदा, आईपीएल टीमें भी पीछा करने को तैयार