IPL 2025 से पहले संजू सैमसन की टीम का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन
Rajasthan Royals Spin Bowling Coach: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। वह भी पहले आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 में। उसके बाद ये टीम खिताब नहीं जीत पाई है। अब आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ा फैसला लिया है और पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। उनके पास अनुभव है, जो राजस्थान की टीम के काम आ सकता है। आगामी सीजन के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हैं। अब बहुतुले उनके साथ मिलकर काम करेंगे।
बहुतुले पहले भी रह चुके हैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 52 साल के साईराज बहुतुले की रॉयल्स में वापसी हुई है। वह 2018-21 तक हमारी टीम का हिस्सा रहे हैं। उनका एक सफल कोचिंग करियर रहा है। जिसमें मुंबई, बंगाल, केरल और भारतीय राष्ट्रीय पुरुष टीम जैसी टीमों का मार्गदर्शन करना शामिल है। वह टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ पहले भी काम कर चुके हैं।
राहुल द्रविड़ ने की बहुतुले की तारीफ
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि बहुतुले की स्पिन गेंदबाजी की गहरी समझ और उनके व्यापक कोचिंग अनुभव ने उन्हें हमारी टीम के लिए अहम बना दिया है। युवा गेंदबाजों का मार्गदर्शन करने की उनकी क्षमता राजस्थान रॉयल्स में हमारी सोच के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। उनके साथ पहले काम करने के बाद मुझे विश्वास है कि उनकी जानकारी से हमारे प्लेयर्स को लाभ मिलेगा।
शानदार रहा है फर्स्ट क्लास करियर
राजस्थान रॉयल्स का स्पिन गेंदबाजी कोच बनाए जाने के बाद साईराज बहुतुले ने कहा कि मैं राहुल द्रविड़ और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर हमारे गेंदबाजी आक्रमण को विकसित करने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं। भले ही उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा नहीं चल पाया हो, लेकिन उनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने छह हजार से अधिक रन बनाए और 630 विकेट लिए। उन्होंने इसके अलावा लिस्ट ए मुकाबलों में 197 विकेट चटकाए।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
आखिरकार यशस्वी जायसवाल को इस स्क्वाड में मिली एंट्री, अचानक हो गई बड़ी घोषणा
मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर; रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान