IPL 2025 Mega Auction: शॉर्टलिस्ट हुए प्लेयर्स में हुई एक और एंट्री, लग सकती है करोड़ों रुपए की बोली
एक तरफ जहां फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं 24 और 25 नवंबर को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मेगा ऑक्शन का भी इंतजार सभी को है। 2 दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया जा रहा है, जिसके लिए 1574 प्लेयर्स ने रजिस्टर करवाया था, जिसके बाद कुल 574 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नहीं जिसे देख सभी ने काफी हैरानी जताई थी, लेकिन अब उनका नाम भी शामिल कर लिया गया है।
ईसीबी ने बीसीसीआई से बातचीत के बाद दी आर्चर को एनओसी
जोफ्रा आर्चर का नाम जब शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स में शामिल नहीं था तो ऐसी खबरें सामने आईं थी कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और अन्य अहम टूर्नामेंट के ध्यान में रखते हुए आर्चर का नाम वापस ले लिया था। वहीं अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार ईसीबी और बीसीसीआई के बीच इसको लेकर हुई बातचीत के बाद आर्चर को शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल करने के लिए ईसीबी की तरफ से उन्हें एनओसी दे दी गई है। आर्चर का अगले साल सितंबर के महीने तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ केंद्रीय अनुबंध है जिसके चलते वह उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है। आर्चर ने साल 2021 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद से वह अब तक इस फॉर्मेट में वापसी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। ईसीबी को उम्मीद है कि वह अगले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उसके बाद साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज में टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
पिछली बार मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे आर्चर
जोफ्रा आर्चर को लेकर बात की जाए तो उन्हें साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन एल्बो इंजरी की वजह से वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। वहीं इसके बाद साल 2023 में आर्चर सिर्फ 5 मैच ही खेल सके थे और एल्बो इंजरी की समस्या फिर से सामने आने की वजह से लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे। आर्चर साल 2020 में यूएई में खेले गए आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उसमें उन्होंने 20 विकेट हासिल किए थे। वहीं अब तक आर्चर ने 40 मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: विराट कोहली का कैसा है ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने रिकॉर्ड, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
China Masters 2024: पीवी सिंधु दूसरे राउंड से हुईं बाहर, सिंगापुर की खिलाड़ी ने दी मात