IPL 2025 Mega Auction Live: कब, कहां और कैसे देखें, ये है सबसे आसान तरीका


ipl 2025 auction- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
IPL 2025 Mega Auction Live: कब, कहां और कैसे देखें, ये है सबसे आसान तरीका

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन। इस दिन का इंतजार क्रिकेट दुनिया को सबसे ज्यादा रहता है। जब आईपीएल खेला जाता है, तब तो लगातार मैच होते हैं, लेकिन समझदार टीम मालिका आधा आईपीएल इसी दिन जीत जाते हैं। यही वो दिन है, जब दुनियाभर के ​बड़े क्रिकेटर्स की बोली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के लिए लगती है। फैंस के साथ साथ क्रिकेटर्स भी इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार बीसीसीआई ने तय किया है कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा। इस बीच आप भी अगर आईपीएल ऑक्शन को लाइव देखना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। साथ ही टाइम भी नोट कर लीजिएगा। 

आईपीएल नीलामी के लिए टीमों के बनाई अपनी अपनी रणनीति 

इंडियन प्रीमियर लीग की गाड़ी अब रफ्तार पकड़ चुकी है। सभी टीमें अब 24 और उसके बाद 25 तारीख का इंतजार कर रही हैं। खबर है कि टीमों ने अपनी अपनी विशलिस्ट तैयार कर ली है कि वे इस खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर अपने पाले में करके ही रहेंगी। साथ ही टीमों ने ये भी रणनीति बनाई है कि अगर पहली पसंद का खिलाड़ी ना भी मिले तो फिर दूसरे विकल्प के तौर ​किस पर बाजी लगाई जाए। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आंकड़े टीमों के पास आ चुके हैं, उसी के आधार पर टीमों ने अपनी अपनी लिस्ट तैयार की है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद होगा मेगा ऑक्शन का आयोजन 

खास बात ये है कि जिस दिन यानी 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होगा, उसी दिन सुबह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा होगा। हालांकि उम्मीद है कि जब तक नीलामी शुरू होगी, त​ब तक दिन का खेल खत्म हो चुका होगा। अभी तक जो जानकारी आई है, उससे पता चला है कि दोनों दिन दोपहर बाद करीब 3 बजे से मेगा ऑक्शन शुरू होगा। जो रात में करीब दस बजे तक चल सकता है। पहले दिन के पहले करीब दो घंटे काफी रोचक होंगे, क्योंकि इस दौरान मार्की प्लेयर्स के नामों का पुकारा जाएगा। यहीं पर टीमों के ​बीच प्राइजवार होने की भी पूरी संभावना है। जिस टीम पर्स में ज्यादा पैसे होंगे, वे बाजी मार ले जाएगी। 

स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर लाइव आएगा ऑक्शन

अब बात अगर आईपीएल मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग की करें तो इसे आप दो जगह देख सकते हैं। अगर आप ऑक्शन लाइव टीवी पर देखना चाहते हैं तो उसके लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं। वहीं मोबाइल पर मेगा ऑक्शन लाइव देखने के लिए आपको जियो सिनेमा एप पर जाना होगा। ध्यान रखिएगा कि अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप जियो सिनेमा के एप में टीवी पर भी लाइव पूरी नीलामी देख सकते हैं। इतना ही नहीं इंडिया टीवी की वेबसाइट जहां आप अभी ये खबर पढ़ रहे हैं, वहां हम आपको लाइव ब्लॉग के माध्यम से पल पल की अपडेट देते रहेंगे, तो इंडिया टीवी पर भी आप लाइव  जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को मौका मुश्किल, बार- बार हो रहा इन-आउट

संजू सैमसन नए शिखर पर पहुंचे, पहली बार हासिल किया ये खास मुकाम

 

Latest Cricket News





Source link

x