IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 10 खिलाड़ियों ने बनाया ये खास रिकॉर्ड


will jacks virat kohli- India TV Hindi

Image Source : AP
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विल जैक्स और विराट कोहली

आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद जीटी की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई और उन्होंने निर्धारिक 20 ओवर में उन्होंने तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए। इसके बाद रनचेज करते हुए गुजरात टाइटंस ने 16 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर 206 रन बनाए और इस मैट अपने नाम कर लिया। आरसीबी की जीत में विल जैक्स के शतक का रोल सबसे ज्यादा अहम रहा। उनके इस शतक के साथ आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी बन गया।

विल जैक्स के शतक ने बनाया रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ विल जैक्स ने एक शानदार पारी खेली उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 41 गेंदों पर 100 रन बनाए। उन्होंने शतक लगाने के लिए आखिरी गेंद पर तब छक्का लगाया जब उनकी टीम के जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी। उनके इस शतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना गया है। आईपीएल के इस सीजन वह शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं। वहीं इस सीजन कुल 11 शतक लगाए गए हैं। इससे पहले कभी भी 10 बल्लेबाजों ने आईपीएल के एक सीजन में शतक नहीं जड़ा था।

आईपीएल 2023 के दौरान 9 बल्लेबाजों ने शतक लगाया था। वह एक सीजन में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने का रिकॉर्ड था, लेकिन इस सीजन सिर्फ 45 ही मैच खेले गए और यह रिकॉर्ड टूट चुका है। इस सीजन अभी और भी नए बल्लेबाज शतक लगा सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर इस सीजन दो शतक लगा चुके हैं। यही कारण है कि 10 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है और कुल शतक 11 हैं।

आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  • यशस्वी जयसवाल
  • विराट कोहली
  • रोहित शर्मा
  • जोस बटलर – 2 शतक
  • मार्कस स्टोइनिस
  • ट्रैविस हेड
  • जॉनी बेयरस्टो
  • रुतुराज गायकवाड़
  • सुनील नारायण
  • विल जैक्स

यह भी पढ़ें

IPL 2024: RCB की टीम ने किया ऐतिहासिक रन चेज, 14 साल बाद दोहराया ये कारनामा

GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया

Latest Cricket News





Source link

x