IPL में आज रचा जाएगा इतिहास, इस मुकाम को छूने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे विराट कोहली


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : PTI
इस मुकाम को छूने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे विराट

Virat Kohli IPL 2024: आईपीएल 2024 में फैंस को आज डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। डबल हेडर का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। ये मैच विराट कोहली के लिए काफी खास रहने वाला है। वह इस मैच के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। वह एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं है। 

IPL में आज रचा जाएगा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाने वाला मैच विराट कोहली के करियर का 250वां मैच होगा। आईपीएल में 250 मैच खेलने के मामले में कोहली चौथे खिलाड़ी बनेंगे। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने आईपीएल में अभी तक सभी मैच आरसीबी की टीम के लिए खेले हैं। ऐसे में वह आईपीएल के इतिहास में एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में एक टीम के लिए इतने मैच नहीं खेले हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

एमएस धोनी – 262 मैच

रोहित शर्मा – 256 मैच
दिनेश कार्तिक – 254 मैच
विराट कोहली – 249 मैच
रवींद्र जडेजा – 238 मैच

विराट कोहली का आईपीएल करियर 

विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 38.71 की औसत से 7897 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने 55 अर्धशतक और 8 शतक जड़े हैं। वहीं, इस सीजन में वह 12 मैचों में 634 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 70.44 का है और स्ट्राइट रेट भी 153.51 की रही है। इस सीजन में उनके बल्ले से अभी तक 5 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे भी चल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें

IPL Rising Star: फिरकी का नया जादूगर हरप्रीत बरार, IPL में 5 साल की मेहनत का अब दिख रहा रंग

केकेआर ने प्लेऑफ में पक्की की जगह, ऋषभ पंत को एक मैच के लिए किया गया सस्पेंड; देखें खेल की 10 खबरें

Latest Cricket News





Source link

x