IPL Auction: अगर यह खिलाड़ी ऑक्शन में उतरा तो 30-35 करोड़ ले उड़ेगा, हरभजन ने किसे बताया तुरुप का इक्का


नई दिल्ली. आईपीएल के अगले ऑक्शन के लिए चीजें तय हो गई हैं. ऑक्शन से पहले कोई भी फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसके साथ ही ज्यादातर स्टार प्लेयर्स का रिटेन होना भी तय हो गया है. प्लेयर्स ऑक्शन की इस चर्चा के बीच हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका दावा है कि अगर जसप्रीत बुमराह खुद को आईपीएल ऑक्शन में उतारते हैं तो उन्हें 30 से 35 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं.

हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह के ऑक्शन के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 24 घंटे में दो पोस्ट किए हैं. उन्होंने रविवार को अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यदि जसप्रीत बुमराह अपना नाम ऑक्शन के लिए देते हैं तो हमें आईपीएल की सबसे बड़ी बोली देखने को मिल सकता है. क्या आप सहमत हैं.’

पूर्व ऑफ स्पिनर ने रविवार के अपने पोस्ट को सोमवार को रीट्वीट किया. उन्होंने इस बार लिखा, ‘मैं बुमराह पर अपनी बातचीत को जारी रखना चाहता हूं. मेरे ख्याल से बुमराह को 30-35 करोड़ रुपए आसानी से मिल जाएंगे. सभी 10 टीमें बुमराह पर दांव लगाएंगी. सिर्फ गेंदबाजी नहीं, बल्कि कप्तानी के लिए भी.’

बता दें कि जसप्रीत बुमराह 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. वे अपने पहले सीजन से ही मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं. मुंबई इंडियंस हर बार बुमराह को रिटेन करती रही है. कभी भी ऐसी खबर नहीं आई कि मुंबई इंडियंस अपने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी. 30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 136 मैच में 168 विकेट लिए हैं.

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 20:32 IST



Source link

x