IPO छोड़ो जनाब, कंपनियों ने सिर्फ इस तरीके से जुटा लिए 1.21 लाख करोड़, 2024 में बना दिया रिकॉर्ड



qip invest 2024 12 400d754e71e86ea1bfefcd3ec6bca197 IPO छोड़ो जनाब, कंपनियों ने सिर्फ इस तरीके से जुटा लिए 1.21 लाख करोड़, 2024 में बना दिया रिकॉर्ड

नई दिल्ली. साल 2024 शेयर बाजार के लिए कई मायनों में यादगार रहा. शुरुआत गिरावट के साथ हुई तो बाद में सेंसेक्‍स और निफ्टी ने ऐतिहासिक ऊंचाई छू ली. कंपनियों ने इस साल रिकॉर्ड आईपीओ भी बाजार में उतारे, लेकिन एक और चीज को लेकर रिकॉर्ड बना जिस पर निवेशकों का ध्‍यान ही नहीं गया. कंपनियों ने आईपीओ लांच करने से पहले क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल पोर्टफोलियो (QIP) के जरिये भी मोटी रकम जुटाई है. इस बार क्‍यूआईपी श्रेणी से इतना निवेश मिला कि कंपनियों इतिहास ही रच दिया.

प्राइम डेटाबेस के आंकड़े बताते हैं कि क्यूआईपी के माध्यम से धन जुटाने के मामले में 2024 अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है. क्यूआईपी के माध्यम से जुटाई गई राशि पहली बार किसी कैलेंडर वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई, जो मजबूत शेयर बाजार की स्थिति और उच्च मूल्यांकन से प्रेरित है. प्राइम डेटाबेस के अनुसार, भारतीय कंपनियों ने नवंबर तक क्यूआईपी के माध्यम से 1,21,321 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें – फ्री हो जाएंगे यूपी के 7 टोल बूथ, नहीं देना होगा एक भी पैसा, कब से मिलनी शुरू होगी सुविधा

पिछली बार से ढाई गुना ज्‍यादा
अगर पिछले साल के क्‍यूआईपी के आंकड़े देखें तो इस बार ढाई गुना ज्‍यादा निवेश मिला है. साल 2023 में कुल क्‍यूआईपी का निवेश 52,350 करोड़ रुपये ही रहा था. विश्लेषकों ने कहा कि तेज वृद्धि से पता चलता है कि बाजार की मजबूती इस वृद्धि को चलाने वाला एक प्रमुख कारक रहा है, क्योंकि कंपनियां योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से पूंजी जुटाना जारी रखेंगी.

कितनी कंपनियों ने मारा दांव
आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर तक 82 कंपनियों ने क्यूआईपी जारी करके पूंजी बाजार में प्रवेश किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में केवल 35 कंपनियों ने 38,220 करोड़ रुपये जुटाए थे. क्यूआईपी संस्थागत निवेशकों से धन जुटाने के सबसे तेज़ उत्पादों में से एक है. इसे सूचीबद्ध कंपनियों और निवेश ट्रस्टों के लिए डिजाइन किया गया है, जो उन्हें बाजार नियामकों को कोई निर्गम-पूर्व फाइलिंग जमा करने की आवश्यकता के बिना संस्थागत निवेशकों से जल्दी से धन जुटाने की अनुमति देता है.

किसने जुटाया सबसे ज्‍यादा पैसा
2024 में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और वरुण बेवरेजेज का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमशः 8,373 करोड़ रुपये और 7,500 करोड़ रुपये जुटाए. वर्ष 2024 के दौरान अन्य महत्वपूर्ण क्यूआईपी लेन-देन में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल द्वारा 6,438 करोड़ रुपये, गोदरेज प्रॉपर्टीज द्वारा 6,000 करोड़ रुपये और केईआई इंडस्ट्रीज द्वारा 2,000 करोड़ रुपये जुटाए गए. इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स भी उन कंपनियों में शामिल थीं, जिन्होंने अपने वित्तीय भंडार को मजबूत करने के लिए क्यूआईपी मार्ग के माध्यम से पूंजी जुटाई.

Tags: Business news, Share market, Stock market today



Source link

x