IPS Story:14 साल की उम्र में छूटा पिता का साथ, खेतों में किया काम, अब विधायक से तकरार!


IPS Story, Ilma Afroz IPS: यह कहानी है एक महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज की. वह हिमाचल कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अफसर हैं. वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के बददी के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं, लेकिन इसी बीच स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी से टकराव के कारण वह लंबी छुट्टी पर चली गई हैं. कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले इल्मा अफरोज ने विधायक की पत्नी का चालान काट दिया था, जिसको लेकर दोनों में तनातनी हो गई थी. मामला विधानसभा तक पहुंच गया, जिसके बाद इल्मा अफरोज को अवकाश पर भेज दिया गया.

मुरादाबाद की रहने वाली हैं इल्मा
इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे की रहने वाली हैं. इल्मा अफरोज का बचपन काफी कठिनाइयों में बीता. उन्होंने काफी संघर्ष किया. महज 14 वर्ष की उम्र में उनके पिता की कैंसर के कारण मौत हो गई. उनके पिता खेती-बाड़ी करते थे, ऐसे में आजीविका का कोई विशेष साधन नहीं था. घर में मां और उनका 12 वर्षीय भाई ही थे, मां ने कठिन परिस्थितियों में दोनों बच्चों को पाला-पोसा. एक इंटरव्यू में इल्मा ने बताया था कि इस दौरान उन्हें भी गांव में खेती करनी पड़ी.

दिल्ली से किया ग्रेजुएशन
इल्मा अफरोज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई जैसे-तैसे मुरादाबाद से की, उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया. इल्मा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई के दम पर स्कॉलरशिप हासिल की और उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं. यहां से वह अपनी पढ़ाई के दौरान एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पेरिस भी गईं और फिर न्यूयॉर्क में भी कई गतिविधियों में हिस्सा लिया.

IPS Story: आईजी साहब पर हो गई बड़ी कार्रवाई, जानें कैसे बने थे आईपीएस अधिकारी?

लौट आईं भारत, बनी आईपीएस 
विदेश में पढ़ाई के बाद इल्मा अफरोज को वहां नौकरी के भी ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने भारत वापस लौटने का फैसला किया और वह वापस भारत आ गईं. यहां आकर उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी शुरू की और आखिरकार वर्ष 2017 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. इस परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 217वीं रैंक हासिल की और उन्हें आईपीएस के पद के लिए चयनित किया गया. वर्ष 2018 में वह हिमाचल कैडर की आईपीएस अधिकारी बन गईं. इस तरह इल्मा अफरोज का अपनी नौकरी के दौरान कई नेताओं और माफियाओं से सामना हुआ, जिसको लेकर अक्सर वह चर्चा में रहती हैं.

न एग्‍जाम, न इंटरव्‍यू, सीधे DSP और SDO बनने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्‍लाई?

Tags: Himachal news, IPS Officer, IPS officers, Success Story, UPSC, UPSC Exams, Upsc topper



Source link

x