Ira Khan Bupur Shikhare Wedding Reception Dharmendra Funny Moment With Shruti Haasan Akshara Haasan Video Viral

[ad_1]

Dharmendra Cute Video: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे की वेडिंग रिसेप्शन टॉक-ऑफ-दी-टाउन रही. सितारों से सजी इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड से लेकर कई राजनीतिक हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. वहीं इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

धर्मेंद्र की एंट्री से भागीं हासन बहनें
इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो खूब वयारल हो रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमल हासन की बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन पैपराजी के सामने जमकर पोज दे रही हैं. इस दौरान धर्मेंद्र बीच में आ जाते हैं और कैमरे के सामने पोज देने लगते हैं. ये देख पहले तो दोनों एक्ट्रेसेस साइड हो जाती हैं और फिर जोर-जोर से हंस पड़ती हैं.


लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन 
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘शेर पुतर है, वाह जी वाह! इस उम्र में इतने स्ट्रॉन्ग और फिट हैं…’.

वहीं कई लोग श्रुति और अक्षरा के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं तो कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. एक शख्स ने लिखा कि ‘मुझे ये दोनों लड़कियों का जे  तो दोनों एक्ट्रेसेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

b8b936be85692acf4af12af3a3d911031705209575813851 original Ira Khan Bupur Shikhare Wedding Reception Dharmendra Funny Moment With Shruti Haasan Akshara Haasan Video Viral

लोगों का आया गुस्सा
किसी एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे ये दोनों लड़कियों का जेस्चर पसंद आया.. रिस्पेक्ट’ तो किसी अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि कम से कम इन्हें धर्मेंद्र पाजी के पैर छूने चाहिए थे. तो किसी शख्स ने कमेंट में लिखा कि ‘ये दोनों धर्मेंद्र जी को देखकर ऐसे हंसते हुए भाग रहे हैं जैसे उन्होंने कोई जोकर देख लिया हो..’

aaa539c30504b92f8f26408d1acb7b331705209597496851 original Ira Khan Bupur Shikhare Wedding Reception Dharmendra Funny Moment With Shruti Haasan Akshara Haasan Video Viral

पार्टी में पहुंची ये बड़ी हस्तियां
वहीं हेमा मालिनी भी  महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंडे और मुकेश अंबानी भी कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे. तो वहीं आमिर खान के जिगरी दोस्त शाहरुख खा और सलमान खान भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा रहे. सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं.


वहीं इस पार्टी में कुछ सितारे खूब चर्चा में रहे. जहां एक तरफ रेखा और हेमा मालिनी ने अपनी अदाओं ने महफिल लूट ली. तो वहीं एक बार फिर पैपराजी संग जया बच्चन की नोकझोंक देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: Ira-Nuppur Wedding Reception: आयरा-नूपुर की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे CM एकनाथ शिंदे, शाहरुख-सलमान सहित अंबानी परिवार भी हुआ शामिल



[ad_2]

Source link

x