Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Highlights Aamir Khan Kissed Ex Wife Kiran Rao Hand Shake Posed With Paparazzi

[ad_1]

Ira-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंध गई हैं. आयरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की है. कपल  फैमिली और करीबी रिश्तेदारों के बीच अपनी शादी रजिस्टर की है. अपने खास दिन के लिए आयरा ने जहां महाराष्ट्रियन लुक फॉलो किया तो वहीं नेवी ब्लू शेरवानी पहने दूल्हे राजा भी खूब जंचे. लेकिन आयरा की शादी में पापा आमिर खान ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.

अपनी लाडली की शादी के लिए आमिर खान ने क्रीम कलर का धोती कुर्ता पहना. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग शॉल और लाइट पिंक कलर की पगड़ी पहनी. इस लुक में आमिर खूब जच रहे थे. आमिर ने अपनी बेटी और दामाद के साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसी दौरान अपनी एक्स वाइफ किरण राव को किस करते भी नजर आए जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

2ea05b72cd99630d5939289316c27f211704304639301646 original Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Highlights Aamir Khan Kissed Ex Wife Kiran Rao Hand Shake Posed With Paparazzi

पैपराजी संग पोज देते नजर आए मिस्टर परफेक्शनिस्ट
आमिर खान ने आयरा खान के वेडिंग फंक्शन में शादी में शिरकत करने वाले पैपराजी से हाथ भी मिलाया. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फोटोग्राफरों के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं. इस दौरान उनके साथ उनके बड़े बेटे जुनैद खान भी दिखाई दिए. आमिर खान का ये जेस्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आयरा की शादी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे थे जिन्हें रिसीव करने खुद आमिर उनकी कार तक आए और गले लगाकर उनका वेलकम किया.

f64c427e0c9f1f82e9004d31e66558401704305246728646 original Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Highlights Aamir Khan Kissed Ex Wife Kiran Rao Hand Shake Posed With Paparazzi

4160a35bf0c992124efebddba00e8de81704305209969646 original Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Highlights Aamir Khan Kissed Ex Wife Kiran Rao Hand Shake Posed With Paparazzi

आमिर की लाडली ने अपने जिम ट्रेनर संग रचाई शादी 
बता दें कि आयरा खान ने अपने जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे से शादी की है. कपल ने पिछले साल करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच सगाई की थी और अब बहुत प्राइवेटली शादी भी की है. अब कपल के उदयपुर में वेडिंग रिसेप्शन देने की खबरें हैं

ये भी पढ़ें: Ira-Nupur Wedding: गोल्डन डिजाइनर आउटफिट में बला की खूबसूरत लगीं आयरा खान… शेरवानी में खूब जचे नुपुर शिखरे, यहां देखें लेटेस्ट तस्वीरें

[ad_2]

Source link

x