Iranian President Ebrahim Raisis Helicopter Makes Hard Landing – ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू की टीम
नई दिल्ली:
ईरान के सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में अजरबैजान में उतारा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इब्राहिम रईसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को रविवार को “हार्ड लैंडिंग” का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार काफिले में से एक हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है उसमें राष्ट्रपति मौजूद थे. रेस्क्यू की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है.
यह भी पढ़ें
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलीकॉप्टर से अजरबैजान की यात्रा पर थे. जानकारी के अनुसार यह हादसा पूर्वी अजरबैजान में हुआ है. अब तक इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे.
ये भी पढ़ें- :