IRCTC के टूर पैकेज से करें सिख धर्म के पवित्र स्थलों के दर्शन, इन गुरुद्वारे में टेक सकेंगे माथा



irctc 2024 10 f07e503f1cc8105a1ed38e301688ba17 IRCTC के टूर पैकेज से करें सिख धर्म के पवित्र स्थलों के दर्शन, इन गुरुद्वारे में टेक सकेंगे माथा

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने सिख धर्म से जुड़े 5 पवित्र तख्तों की यात्रा के लिए मुंबई से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा “गुरु कृपा यात्रा” पैकेज लॉन्च किया है. यह ट्रेन आपको भारत के 5 प्रसिद्ध गुरुद्वारों के दर्शन कराएगी. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च. इस पैकेज के जरिए अमृतसर, भटिंडा, पटना, नांदेड़ और आनंदपुर स्थित तख्तों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Guru Kripa Yatra है. इस पैकेज में आपको 9 रात और 10 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने-पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है. इस पैकेज की शुरुआत 30 नवंबर को होगी.





Source link

x