IRCTC Tour Packages: लखनऊ से शिरडी, शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए ये हैं टूर पैकेज,ऐसे करें बुक


लखनऊ. आईआरसीटीसी लखनऊ पहली बार हर गुरुवार को सैकंड और थर्ड AC में रिजर्व बर्थ के साथ शिरडी, शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रेन टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है. यह सफर चार रात और पांच दिन का है. इस पैकेज में पर्यटकों को सैकंड और थर्ड AC में श्रेणी में रिजर्वेशन के साथ-साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल, शिरडी में दो रात ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस टूर के जरिए यात्री परिवार के साथ धार्मिक यात्रा कर सकेंगे.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस टूर पैकेज में सैकंड और थर्ड AC में रिजर्व बर्थ वो भी इकॉनोमी श्रेणी में पुष्पक एक्सप्रेस में मिलेगी. साथ ही डेस्टिनेशन पर घूमने के लिए एसी वाहन की सुविधा भी मिलेगी. वहीं शिरडी में तीन सितारा होटल में दो रात ठहरने के साथ-साथ सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है. इस पैकेज में यात्री शिरडी-शनि सिंगनापुर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाक सकेंगे.

इतनी है पैकेज की कीमत

रेलवे के इस टूर पैकेज की रेट भी निर्धारित की गई हैं. लोकल 18 को रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सैकंड AC सिंगल ऑक्यूपेंसी रुपए 39,905 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति रुपए 23,285 रुपए, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति रुपए 19,125 रुपए, प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष) रुपए 17,175 रुपए, प्रति बच्चा बिना बेड के (5-11 वर्ष) रुपए 14,615 रुपए रखा गया है.

जबकि, थर्ड एसी (इकोनॉमी) सिंगल ऑक्यूपेंसी 37,600 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति 20,980 रुपए, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति 16,815 रुपए प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष) 14,870 रुपए रखी गई है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है इसमें एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है.

ऐसे करें बुकिंग

इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए रेलवे के लखनऊ- 8287930908, 8287930902, 8445137807 और कानपुर ऑफिस के इन 8287930930, 8595924298 मोबाइल नंबर पर जानकारी ली जा सकती है.

Tags: Local18, Special Train, Travel, UP news



Source link

x