IRCTC Train Ticket Booking What Does Pq Mean Written On Train Ticket
What is PQ: रेल से सफर करने के लिए समय से टिकट बुकिंग बहुत जरूरी होती है. वरना फिर आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में आ जाती है. जिसके चलते कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. कई बार तो कंफर्म सीट भी नहीं मिलती तो कही बार टिकट अलग-अलग कैटेगरी की वेटिंग लिस्ट में पहुंच जाती है. इन्ही में से एक होती है PQ. आइए समझते हैं इसका क्या मतलब होता है.
Table of Contents
रिजर्व रहती हैं ट्रेन की कुछ सीट
अगर एक सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन में अगर 12 कोच हैं और हर कोच में 72 सीटें हैं, तो इस तरह से 12 कोचों में कुल 864 सीटें होंगी. रेलवे इन 864 सीटों को प्रमुख कोटों में अलग-अलग बांटकर रखता है. जिनमें से PQ भी एक है.
PQ का मतलब
PQ का मतलब पूल्ड कोटा होता है. इसके तहत 8 फीसदी सीटें रिजर्व होती हैं. अगर कोई ट्रेन अपने पहले स्टेशन से सातवें स्टेशन तक जाती है तो इसके रूट में दो नंबर से लेकर छह नंबर तक के स्टेशन आयेंगे. लेकिन चौथे नंबर पर पड़ने वाला स्टेशन इस रूट का प्रमुख स्टेशन है. ऐसे में रेलवे 8 फीसदी सीटें पूल्ड कोटे के तहत रिजर्व रखता है. हिसाब लगाएं तो 864 का 8 फीसदी यानी 69 सीटें इस स्टेशन के लिए पूल्ड कोटे के तहत रिजर्व हैं.
पूल्ड कोटा ऐसे यात्रियों को आवंटित किया जाता है, जो शुरआती स्टेशन से टर्मिनेटिंग स्टेशन तक यात्रा करते हैं, या किसी मध्यवर्ती स्टेशन से टर्मिनेटिंग स्टेशन तक या कोई भी दो मध्यवर्ती स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं. जब यह कोटा भर जाता है, तो पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) के तहत टिकट जारी किए जाते हैं.
PQWL क्या होता है?
PQWL का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट टिकट है. PQWL टिकट के कन्फर्म होने की संभावना आमतौर पर बहुत कम होती है, क्योंकि वेटिंग लिस्ट टिकट की प्राथमिकता सूची में यह GNWL के बाद आती है. पहले GNWL के टिकट कन्फर्म होते हैं, उसके बाद PQWL का नंबर आता है. हालांकि, आप IRCTC की वेबसाइट पर अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना की
जांच कर सकते हैं.
120 दिन पहले शुरू हो जाती है बुकिंग
भारतीय रेलवे में टिकटों की एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले शुरू हो जाती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप समय रहते अपनी टिकट बुक कर लें, ताकि आपको कन्फर्म टिकट मिल सके और आप आसानी से यात्रा कर सकें.
यह भी पढ़ें – ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, यहां पर 1 सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी बना है!