IRS Sushil Kulhari will run 21 km to vote, along with fitness he is also motivating people to vote. – News18 हिंदी
रिपोर्ट- रवि
झुंझुनूं. पूरे देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग सहित तमाम मशीनरी ने अपने अपने स्तर पर प्रयास किए. मतदान की तमाम खबरों के बीच एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. लोगों ने वीडियो बनाया और ये वायरल हो गया.
ये तस्वीर है भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सुशील कुलहरी की. इन्होंने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नयी पहल की. ये मतदान के प्रति जागरुकता भी थी और सेहत के लिए भी. उन्होंने मतदान के प्रति उत्साह दिखाने और आम लोगों में जोश भरने के लिए दौड़ लगायी. वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे 21 किमी. उनका वोट उनके पैतृक गांव में था. जिला मुख्यालय से गांव तक का सफर 21 किमी था. बजाए किसी सरकारी गाड़ी में सवार होकर जाने के उन्होंने दौड़ना पसंद किया. वो आज सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गांव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ (हाफ मैराथन) लगाकर मतदान करने पहुंचे. उनके साथ उनका बेटा यूबी साइकिल चलाकर पहुंचे.
9 फुल 38 हाफ मैराथन के धुरंधर
कुलहरी संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव, आयोजना विभाग के रूप में सेवा दे रहे हैं. वह देश में विभिन्न मैराथन इवेंट्स में भाग ले चुके हैं और अभी तक 9 फुल मैराथन (42.2 किमी) और कुल 38 हाफ मैराथन (21.1 किमी) की दौड़ कर चुके हैं. उन्होंने मई 2019 के लोकसभा चुनाव और नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अपने परिवार और मित्रों के साथ 21 किमी की दौड़ लगाकर मतदान किया था.
लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व
सुशील कुलहरी ने बताया वो न सिर्फ खुद को फिट रखने के लिए यह दौड़ लगाते हैं बल्कि, युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. वे संदेश देना चाहते हैं कि जब मैं 21 किलोमीटर दूर दौड़कर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकता हूं को बाकी मतदाता 400 500 मीटर दूर अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट क्यों नहीं डाल सकते. उन्होंने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहे हैं. इसमें अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाइए.
मतदाता जागरूकता अभियान
कुलहीर को झुंझुनू उप जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने जिले के लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की. जिले में प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए कई अभियान चलाए.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Jhunjhunu news, Local18, Motivational Story
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 15:51 IST