Is it colder in India or Bangladesh here know the answer
Weather of India & Bangladesh: भारत के अलग-अलग हिस्सों में पारा लगातार नीचे गिर रहा है. इसके अलावा भारत के पड़ोसी देशों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे पड़ोसी मुल्कों में ठंड का असर दिखने लगा है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में ज्यादा सर्दी पड़ती है या बांग्लादेश में… ठंड से किस मुल्क में हालात ज्यादा खराब होती है? दरअसल भारत और बांग्लादेश की जलवायु क्षेत्र के अनुसार भिन्न होती है, लेकिन आम तौर पर भारत बांग्लादेश की तुलना में गर्म है. बांग्लादेश की तुलना में भारत कम ठंडा है.
भारत की जलवायु क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग है, लेकिन…
भारत की जलवायु क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग है, लेकिन उत्तर भारत का अधिकांश भाग सर्दियों में गर्म या हल्का ठंडा रहता है. हिमालय मध्य एशिया और तिब्बती पठार से आने वाली ठंडी हवाओं को रोकता है, जिससे उत्तर भारत का अधिकांश भाग गर्म रहता है. दक्षिण भारत अपने समुद्रतटीय क्षेत्रों के कारण सामान्यतः अधिक गर्म एवं आर्द्र रहता है. आम तौर पर बांग्लादेश की तुलना में भारत में कम ठंड पड़ती है.
ये भी पढ़ें-
देश के किस राज्य की नौकरियों में स्थानीय लोगों को मिलता है सबसे ज्यादा कोटा? हैरान कर देगी यह लिस्ट
बांग्लादेश की जलवायु कैसी है?
वहीं, बांग्लादेश की जलवायु आर्द्र एवं गर्म है तथा वर्ष भर औसत तापमान 15°C से 34°C के बीच रहता है. शीत ऋतु (दिसम्बर-फरवरी) अधिक ठंडी एवं शुष्क होती है, जिसमें जनवरी सबसे ठंडा महीना होता है.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक क्या-क्या अधिकार छीन चुका है तालिबान? ये रही पूरी लिस्ट
इस मुल्क में गर्म महीने बरसात के मौसम (अप्रैल-सितंबर) हैं, लेकिन अगर ठंड की तुलना भारत से करें तो यहां ज्यादा ठंड पड़ती है. दरअसल बांग्लादेश में ठंड के मौसम में आम-जनजीवन पर बुरा असर पड़ता है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में ठंड के मौसम में बांग्लादेश में भारी तादाद में लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-
पति ही लीक कर दे पत्नी के प्राइवेट फोटो तो कितनी मिलती है सजा, क्या कहता है कानून?