Is There Any Number Shown In The Picture? People Are Having Trouble Finding The Hidden Number
Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऑप्टिकल इल्यूज़न वाले सवाल पूछा ही जाते हैं.. कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब लोग आसानी से दे देते हैं. वहीं कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं, जिनका जवाब मुश्किल से मिलता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक नंबर छिपा है. बस तस्वीर को ध्यान से देखने के बाद आपको एक अंक नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें
इस तरह की तस्वीरों को देखने के बाद आपको थोड़ी परेशानी होगी, मगर तेज नज़र वाले लोगों के लिए ये बेहद आसान है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को कई हिट्स मिल चुके हैं. तो चलिए टेस्ट के लिए तैयार हो जाइए.
देखें तस्वीर
Eye test…. What number do you see? pic.twitter.com/5n0wjyEdkX
— Figen (@TheFigen_) August 28, 2023
तस्वीर को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट बॉक्स में कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग 13 कह रहे हैं, कुछ लोग 17 तो कई लोग ऐसे हैं जो 47 कह रहे हैं.
वैसे आपको क्या लगता है?
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर 27 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 12 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.